scorecardresearch
 

Nitish Bhardwaj हुए IAS एक्स वाइफ से परेशान, कमिश्नर से बोले- मुझे किया जा रहा मेंटल टॉर्चर, मदद करो

जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. एक्टर का कहना है कि उनकी एक्स वाइफ स्मिता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. साथ ही उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं.

Advertisement
X
पत्नी स्मिता के साथ नीतीश भारद्वाज
पत्नी स्मिता के साथ नीतीश भारद्वाज

टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स वाइफ मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में नीतीश भारद्वाज ने बताया है कि स्मिता भारद्वाज उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं.

Advertisement

नीतीश ने दर्ज की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. एक्टर का कहना है कि उनकी एक्स वाइफ उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ-साथ उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं. नीतीश भारद्वाज की शिकायत पर भोपाल पुलिस के कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपा गया है.

कमिश्नर ने कही ये बात

भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इस बात की पुष्टि भी की है. उन्होंने इसे लेकर बयान देते हुए कहा, 'हमें नीतीश भारद्वाज से शिकायत मिली है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों को जानने की कोशिश कर रहे हैं.'

महाभारत में नजर आए थे नीतीश

जाने माने टीवी सीरियल 'महाभारत' में नीतीश भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था. श्रीकृष्ण के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इसी से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. आज भी उन्हें श्रीकृष्ण के किरदार के लिए ही फैंस याद करते हैं. 

Advertisement

2009 में शादी और फिर तलाक

नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर स्मिता से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी. दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेेंड्स के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली. दोनों की जुड़वां बेटियां हैं, जो अब 11 साल की हो चुकी हैं.

शादी के 12 साल बाद 2022 में नीतीश और स्मिता का तलाक लीगली हो गया था कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था. बताया गया था कि बेटियां के साथ स्मिता इंदौर में रह रही हैं. एक इंटरव्यू में नीतीश भारद्वाज ने एक्स वाइफ स्मिता संग अलग होने, तलाक के दर्द को बयां किया था. 

एक इंटरव्यू में नीतीश भारद्वाज ने कहा था, 'हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था. मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए. इस समय मामला कोर्ट में है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं.' दोनों का तलाक 2022 में फाइनल हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement