गायन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' के निर्णायकों में से एक संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के विशाल ददलानी का कहना है कि शो की टीम इसका पूरा ख्याल रखती है कि प्रतियोगी बच्चों को कोई तनाव न हो और उन्हें सही मार्गदर्शन मिले.
ददलानी ने कहा, 'हमारे शो में हमारे पास आनंद शर्माजी (मुख्य गायन गुरु) हैं. वह संगीत क्षेत्र के सर्वाधिक अनुभवी और फिक्रमंद शख्स हैं. हम इसका पूरा ख्याल रखते हैं कि बच्चों को कोई तनाव या तकलीफ न हो.'
'इंडियन आइडल जूनियर' के निर्णायकों में ददलानी के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, गायिका शाल्मली खोलगडे और सलीम मर्चेट भी हैं. ददलानी का मानना है कि बच्चे जो गाने गाते हैं, उनके लिए एक प्रकार का फिल्टर होना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'यह उम्र है, जब हमें बच्चों को अश्लीलता और ऐसे गीतों से दूर रखना चाहिए. यह बतौर निर्णायक भी हमारी जिम्मेदारी बनती है. जिंदगी के इस मोड़ पर बच्चों को सही मार्गदर्शन और सही प्रशिक्षण की जरूरत होती है.'
इनपुट: IANS