scorecardresearch
 

Nora Fatehi की फिसली जुबान, उड़ी टेरेंस लुईस संग अफेयर की खबरें, जानें क्या है सच

रियलिटी शो में नोरा फतेही और टेरेंस लुईस की दमदार केमिस्ट्री तो आपने देखी ही होगी. टेरेंस और नोरा के अफेयर की लंबे वक्त से चर्चा है. आखिरकार अफेयर की खबरों पर अब कोरियोग्राफर ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
नोरा फतेही-टेरेंस लुईस
नोरा फतेही-टेरेंस लुईस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा के डांस वीडियो होते हैं वायरल
  • टेरेंस-नोरा में सिर्फ अच्छी दोस्ती या कुछ और
  • टेरेंस ने बताया रिश्ते का सच

ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने काम की वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी डांस तो कभी हुस्न के जलवे बिखेरकर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटती हैं. वैसे फैंस नोरा फतेही की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए हमेशा से बेकरार रहते हैं. काफी वक्त से नोरा और  कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के अफेयर की खबरें हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं.

Advertisement

नोरा-टेरेंस के बीच क्या चल रहा?
रियलिटी शो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लुईस की दमदार केमिस्ट्री तो आपने देखी ही होगी. उनके फन बैंटर को देखना लोग काफी पसंद करते हैं. टेरेंस और नोरा की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखने के बाद सामने आई इन अफेयर की खबरों पर अब कोरियोग्राफर ने रिएक्ट किया है. टेरेंस ने नोरा फतेही संग बॉन्ड पर जवाब दिया है. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में टेरेंस ने कहा कि वे और नोरा अच्छे दोस्त हैं. वे स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री शेयर करते हैं. 

Koffee With Karan will not return: नहीं खुलेंगे बॉलीवुड के सीक्रेट, करण जौहर ने फैंस को दिया बड़ा झटका

टेरेंस ने की नोरा की तारीफ
टेरेंस ने आगे कहा- नोरा फ्री स्प्रिट पर्सन हैं. उनकी एनर्जी और वाइब शानदार है. वो इसे बेहतर समझती हैं क्योंकि वो एक उम्दा डांसर हैं. टेरेंस ने बताया कि नोरा फतेही बेहद ही मेहनती हैं. उनके मुताबिक, नोरा रियल हैं और जो उनके दिमाग में होता है वो बोलती हैं. वो नो फिल्टर शख्सियत हैं. नोरा कभी कभी कुछ भी बोल देती हैं फिर बाद में उन्हें एहसास होता है कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था. लेकिन फिर वो कहती हैं कि अब तो मैंने कह दिया. टेरेंस इसे नोरा का चार्म मानते हैं. उनके अनुसार, वे काफी प्यारी हैं. 

Advertisement

ईद पार्टी के बाद Salman Khan का हाथ पकड़ गाड़ी तक ले गईं Shehnaaz Gill, रखी डिमांड, कहा- मुझे छोड़कर आओ

टेरेंस (Terence Lewis) और नोरा बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं जो कि हर दिन एक दूसरे को फोन  करते हों, लेकिन फिर भी वे हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) को सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म सत्यमेव जयते 2 के गाने कुसु कुसु में देखा गया था.नोरा बहुत जल्द ट्रैक 'थैंक गॉड' में नजर आएंगी. नोरा के म्यूजिक एलबम आते ही वायरल होते हैं. उनका पिछला गाना 'नाच मेरी गाना' जबरदस्त हिट हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement