ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने काम की वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी डांस तो कभी हुस्न के जलवे बिखेरकर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटती हैं. वैसे फैंस नोरा फतेही की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए हमेशा से बेकरार रहते हैं. काफी वक्त से नोरा और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के अफेयर की खबरें हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं.
नोरा-टेरेंस के बीच क्या चल रहा?
रियलिटी शो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लुईस की दमदार केमिस्ट्री तो आपने देखी ही होगी. उनके फन बैंटर को देखना लोग काफी पसंद करते हैं. टेरेंस और नोरा की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखने के बाद सामने आई इन अफेयर की खबरों पर अब कोरियोग्राफर ने रिएक्ट किया है. टेरेंस ने नोरा फतेही संग बॉन्ड पर जवाब दिया है. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में टेरेंस ने कहा कि वे और नोरा अच्छे दोस्त हैं. वे स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री शेयर करते हैं.
टेरेंस ने की नोरा की तारीफ
टेरेंस ने आगे कहा- नोरा फ्री स्प्रिट पर्सन हैं. उनकी एनर्जी और वाइब शानदार है. वो इसे बेहतर समझती हैं क्योंकि वो एक उम्दा डांसर हैं. टेरेंस ने बताया कि नोरा फतेही बेहद ही मेहनती हैं. उनके मुताबिक, नोरा रियल हैं और जो उनके दिमाग में होता है वो बोलती हैं. वो नो फिल्टर शख्सियत हैं. नोरा कभी कभी कुछ भी बोल देती हैं फिर बाद में उन्हें एहसास होता है कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था. लेकिन फिर वो कहती हैं कि अब तो मैंने कह दिया. टेरेंस इसे नोरा का चार्म मानते हैं. उनके अनुसार, वे काफी प्यारी हैं.
टेरेंस (Terence Lewis) और नोरा बेस्ट फ्रेंड नहीं हैं जो कि हर दिन एक दूसरे को फोन करते हों, लेकिन फिर भी वे हेल्दी रिलेशनशिप शेयर करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) को सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म सत्यमेव जयते 2 के गाने कुसु कुसु में देखा गया था.नोरा बहुत जल्द ट्रैक 'थैंक गॉड' में नजर आएंगी. नोरा के म्यूजिक एलबम आते ही वायरल होते हैं. उनका पिछला गाना 'नाच मेरी गाना' जबरदस्त हिट हुआ था.