scorecardresearch
 

Nora Fatehi ने Guru Randhawa का उड़ाया मजाक, फिर किया Kiss, देखें वीडियो

इस वीकेंड नोरा फतेही और गुरु रंधावा साथ में 'द कपिल शर्मा शो' में दस्तक देंगे. दोनों इस शो में अपने नए वीडियो डांस मेरी रानी का प्रमोशन करने पहुंचे थे. कॉमेडी शो में आएं और हंसी-मजाक ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि कॉमेडियंस के कुछ कहने से पहले नोरा फतेही ने ही गुरु रंधावा की टांग ख‍िंंचाई की है.

Advertisement
X
नोरा फतेही, गुरु रंधावा
नोरा फतेही, गुरु रंधावा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा ने खींची गुरु की टांग
  • मजाक उड़ाने के बाद किया Kiss
  • गुरु-नोरा कर रहे एक दूसरे को डेट?

नोरा फतेही और गुरु रंधावा की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आते हैं. दोनों ने साथ में दो म्यूजिक वीडियो में काम किया है. ऐसे में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस की फेवरेट बन गई है. दोस्ती है तो गुरु और नोरा साथ में मस्ती भी खूब करते हैं. ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के शो पर इस वीकेंड देखने को मिलने वाला है. 

Advertisement

नोरा ने खींची गुरु की टांग

इस वीकेंड नोरा फतेही और गुरु रंधावा साथ में 'द कपिल शर्मा शो' में दस्तक देंगे. दोनों इस शो में अपने नए वीडियो डांस मेरी रानी का प्रमोशन करने पहुंचे थे. कॉमेडी शो में आएं और हंसी-मजाक ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि कॉमेडियंस के कुछ कहने से पहले नोरा फतेही ने ही गुरु रंधावा की टांग ख‍िंंचाई की है.

Nora Fatehi Tested Positive for Covid: नोरा फतेही का कोरोना से बुरा हाल, बोलीं- कई दिनों से बेड पर पड़ी हूं...

मजाक उड़ाने के बाद किया Kiss 

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में होस्ट कपिल शर्मा, नोरा से पूछते हैं कि आपके साथ रहते हुए क्या गुरु रंधावा का डांस बेहतर हुआ है? इसपर नोरा कहती हैं- हां पहले से ठीक है. वरना पहले तो वो बस एक स्टेप जानता था. इसके बाद नोरा, गुरु रंधावा का हाथ मलने वाला स्टेप करके दिखाती हैं, जिसपर सब हंस पड़ते हैं. गुरु इसे देखकर उनके क्रूर बताते हैं तो नोरा उन्हें गाल पर किस करती हैं. 

Advertisement

इस क्यूट मोमेंट को देखकर कपिल शर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने नोरा फतेही से कहा- आप जब किसी का मजाक उड़ाती है तो फिर बाद में उसे किस करती हैं? नोरा ने हां में जवाब दिया, तो कपिल बोले मेरा भी 7-8 बार मजाक उड़ाइए. इस प्रोमो वीडियो से साफ है 'द कपिल शर्मा शो' का आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है. 

'बहन जी नहीं कहा', पैपराजी के 'नोरा पाजी' कहने पर Nora Fatehi ने किया रिएक्ट, Guru Randhawa की छूटी हंसी

कोरोना से पीड़ित हैं नोरा

वैसे नोरा फतेही और गुरु रंधावा के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें काफी समय से आ रही हैं. नोरा फतेही की बात करें तो कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं. नोरा ने बताया था कि उनका हाल बुरा है और वह क्वारंटीन कर रही हैं. कपिल शर्मा के शो की शूटिंग नोरा ने कोविड होने से पहले की थी.

 

Advertisement
Advertisement