पाकिस्तान कलाकारों को भारत में बैन करने को लेकर चल रहे विवाद से करण जौहर शायद रिस्क नहीं लेना चाहते. तभी करण ने 'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में फवाद खान की जगह आलिया और शाहरुख को बुलाना सही समझा है. यह शो अक्टूबर में ऑन एयर होगा.
सूत्रों की मानें तो 'कॉफी विद करण' के पांचवे सीजन में करण जौहर पहले फवाद खान को इसका फर्स्ट गेस्ट बनाना चाहते थे, लेकिन अब उनकी जगह शाहरुख खान और आलिया भट्ट फर्स्ट गेस्ट होंगे.
रिर्पोट्स की मानें तो, फवाद की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी उसी वक्त होनी है, जब ये शो ऑन एयर होगा. ये ही वजह है कि फवाद की जगह शाहरुख और आलिया को शो में लाने का फैसला लिया गया.
हालांकि, अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का इंतजार कर रहे फिल्ममेकर करण जौहर ने पहले कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों का जाना आतंकवाद जैसी समस्याओं का समाधान नहीं है.