स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में फैंस को सेलेब्स का फीयरलेस अंदाज काफी पसंद आ रहा है. शो में टीवी के नामी सितारों ने शिरकत की है. टीवी के बहू-बेटों के अलावा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर भी हैं तो मॉडल्स भी. लेकिन इन सभी सितारों में किसे सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. ये जानकर आप हैरान होने वाले हैं.
कौन है KKK12 का हाईएस्ट पेड खिलाड़ी?
वैसे तो खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बने सभी खिलाड़ी पॉपुलर हैं, लेकिन इनमें टीवी की बहुएं जैसे रुबीना दिलैक, सृति झा, शिवांगी जोशी, अलग ही रुतबा रखती हैं. इनकी दमदार फैन फॉलोइंग है. ये तीनों एक्ट्रेस टीवी का बड़ा नाम हैं. खासकर रुबीना दिलैक. रुबीना ने पहले तो सीरियल शक्ति से अपना दम दिखाया, फिर बिग बॉस 14 से फैंस की बॉस लेडी बनीं. बिग बॉस की जीत ने रुबीना को उनके फैनडम के साथ पॉपुलैरिटी में भी ग्रोथ दिलाई. ऐसे में आपका भी यही अनुमान होगा कि कलर्स का चेहरा और टीवी की फेमस हीरोइन होने के नाते रुबीना ही हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटी होंगी.
शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे Ranveer Singh, मुंबई में खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट
फैंस को लगेगा झटका
मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि ऐसा नहीं है. तो फिर कौन है वो खिलाड़ी जिसे सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. वो हैं सोशल मीडिया क्वीन जन्नत जुबैर. जी हां, आपकी चहेती फुलवा, जिनके हर रील्स वीडियो वायरल होते हैं, खतरों के खिलाड़ी 12 में वे सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शो की सबसे यंग कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर को एक एपिसोड के 18 लाख दिए जा रहे हैं.
संजय दत्त का करियर संवारने वाले Kumar Gaurav आज कहां गायब हैं, किस एक गलती ने डुबाया करियर?
सेकंड हाईएस्ट पेड खिलाड़ी भी रुबीना नहीं हैं. फैजल शेख यानी सबके प्यारे मिस्टर फैजू को एक एपिसोड के 17 लाख मिल रहे हैं. इसके बाद रुबीना का नंबर आता है. रुबीना का एक एपिसोड के 10-15 लाख मिल रहे हैं. वहीं शिवांगी जोशी को एक एपिसोड के 15 लाख दिए जा रहे हैं. प्रतीक सहजपाल को हर हफ्ते की 10 लाख फीस मिल रही है. सबसे शॉकिंग फीस है कुमकुम भाग्य फेम सृति झा की. उन्हें एक हफ्ते की 5 लाख फीस दी जा रही है.
अपने फेवरेट सितारों की ये फीस जानने के बाद आपका क्या कहना है, जरूर बताएं.