scorecardresearch
 

Bigg Boss 7 के तनिषा और अरमान ने भी बिताया गोवा में वक्‍त

बिग बॉस के घर से लव बर्ड्स इन दिनों साथ-साथ वक्‍त गुजार रहे हैं. गौहर और कुशाल के बाद तनिषा और अरमान ने भी गोवा में छुट्टियां बिताई. बिग बॉस के घर में दोनों एकदूसरे के बहुत करीब आ गए थे.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर के लव बर्ड्स इन दिनों साथ-साथ वक्‍त गुजार रहे हैं. गौहर और कुशाल के बाद तनिषा और अरमान ने भी गोवा में छुट्टियां बिताई, लेकिन दोनों ने वहां अकेले में वक्‍त नहीं गुजरा. उनके साथ तनिषा की मां, एंडी और उनकी मां भी गई थीं. बिग बॉस के घर में अरमान और तनिषा एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे.

Advertisement

एक अखबार की खबर के मुताबिक तनिषा, अरमान और एंडी ने लोनावला में पार्टी की और उसके बाद सभी गोवा चले गए. अखबार में छपी खबर के मुताबिक, अरमान ने कहा, 'लोनावला जाने का फैसला अचानक हुआ. इस पार्टी के लिए तनुजा ने मटन, चिकन धंसक, कैरामेल कस्‍टर्ड और प्‍लम केक बनाया था.' तनिषा ने खबर की पुष्टि की और कहा, 'हम सभी ने एकसाथ बहुत अच्‍छा वक्‍त बिताया. अरमान के आने से और भी मजा आया.' खबर के मुताबिक तनिषा की मां ने बहुत अच्‍छी मेहमान नवाजी की.

बिग बॉस के दौरान खबर थी कि अरमान और तनिषा की बढ़ती नजदीकियां तनुजा को पसंद नहीं आ रही थीं, लेकिन इनकी पार्टी की तस्‍वीरें तो कुछ और ही कह रही हैं.

Advertisement
Advertisement