कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में नजर आ रहे हैं. अब दोनों के बीच फिल्माया गया एक रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान-काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने 'ना जाने मेरे दिल को क्या हो गया...' पर दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है.
वीडियो में शिल्पा-सुनील की केमिस्ट्री लाजवाब है. शिल्पा शिंदे का शर्माना और सुनील को इशारेबाजी करने का अंदाज शानदार है. एक्ट्रेस का लुक रेट्रो है. वहीं सुनील भी 90s के लुक में दिख रहे हैं. वीडियो में वे शिल्पा को रिझाने की पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं.
Advertisement
VIDEO: ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा शिंदे-सुनील ग्रोवर में हुई हाथापाई
शो में शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं. 'भाबीजी घर पर है' में जहां शिल्पा शिंदे का देसी लुक दिखा था. वहीं इस शो में वे देसी मेम यानि की ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
इस वेब शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. यह शो क्रिकेट और कॉमेडी की जुगलबंदी को परोस रहा है. शो के 22 एपिसोड होंगे.
घर पर बैठे हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट
इसके अलावा सुनील ग्रोवर अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी झोली में एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स आते जा रहे हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म छूरियां के बाद अब उन्हें सलमान-प्रियंका की मूवी भारत में अहम रोल मिला है.