scorecardresearch
 

Sidnaaz के फैंस की रिक्वेस्ट पर फिर बदला सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का टाइटल, 'अधूरा' से हुआ 'हैबिट'

सिद्धार्थ और शहनाज के गाने का टाइटल सबसे पहले हैबिट रखा गया था. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने एक्टर की याद में गाने टाइटल बदलकर अधूरा कर दिया था. लेकिन गाने का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद सिडनाज के फैंस ने एक्टर के सॉन्ग का नाम वही रखने की अपील की थी, जो सिद्धार्थ के सामने रखा गया था. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द आ रहा है सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना
  • सिडनाज के गाने का टाइटल फिर हुआ चेंज
  • फैंस की रिक्वेस्ट पर मेकर्स ने बदला गाने का नाम

सिडनाज की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट और पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ और शहनाज को स्क्रीन पर कई बार एक साथ देखा गया. सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से पहले भी शहनाज संग एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे थे. लेकिन 2 सितंबर को अचानक सिद्धार्थ के निधन के बाद सिडनाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई और दोनों के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी अधूरी रह गई. लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस की रिक्वेस्ट पर मेकर्स ने सिद्धार्थ के आखिरी सॉन्ग को रिलीज करने का फैसला किया है. 

Advertisement

दूसरी बार बदला गया सॉन्ग का टाइटल
सिद्धार्थ और शहनाज के गाने का टाइटल सबसे पहले हैबिट रखा गया था.लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने एक्टर की याद में गाने टाइटल बदलकर अधूरा कर दिया था. लेकिन गाने का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद सिडनाज के फैंस ने एक्टर के सॉन्ग का नाम वही रखने की अपील की, जो सिद्धार्थ के सामने रखा गया था. 

सिद्धार्थ के लिए उनके फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर गाने का टाइटल अधूरा से बदलकर हैबिट कर दिया है, जो सबसे पहले रखा गया था. Saregama India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि फैंस की भावनाओं की कद्र करते हुए सिद्धार्थ के आखिरी गाने का टाइटल फिर से हैबिट कर दिया गया है. 

Advertisement

 Shilpa Shetty ने 'मुंडवाया' आधा सिर, एक्ट्रेस का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल 

व्हाइट बॉडी हगिंग ड्रेस में Katrina Kaif ने बीच पर दिए पोज, अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट

पोस्टर में सिडनाज की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
सिडनाज के एक साथ आखिरी गाने का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. पोस्टर में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल की नोज पिंच करते हुए नजर आ रहे हैं.  सिडनाज के फैंस के लिए यह गाना काफी स्पेशल और इमोशनल होने वाला है, जिसे वो हमेशा याद रखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement