scorecardresearch
 

Kapil Sharma Birthday Special: जिस दोस्त की वजह से कपि‍ल शर्मा की हुई पहली कमाई, क्यों शो में उसका मजाक उड़ाते हैं?

Kapil Sharma Birthday Special: कपिल शर्मा भले सक्सेस की ऊंचाईयों में हैं लेकिन आज भी जमीन से कैसे जुड़े रहना है, उन्हें खूब पता है. यही वजह है तमाम सितारों के बीच भी कपिल ने अपने बचपन के दोस्तों को नहीं छोड़ा. बल्कि हमेशा उनकी ढाल बनकर अच्छे बुरे वक्त में खड़े रहें. इस खास मौके पर कपिल के बचपन के दोस्त दिनेश हमसे कपिल शर्मा की कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते हैं.

Advertisement
X
दिनेश-कपिल शर्मा
दिनेश-कपिल शर्मा

कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में दोस्त दिनेश का जिक्र करते रहते हैं. कभी उनकी टांग खिंचाई करते, तो कभी उनका शुक्रियाअदा करते. दिनेश कपिल के बैंड ग्रुप का अहम हिस्सा हैं और साथ ही कपिल के बचपन के दोस्त भी हैं. दिनेश हमसे कपिल और उनकी दोस्ती पर दिल खोलकर बातचीत करते हैं. 

Advertisement

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर दिनेश कहते हैं,  'मेरे और कपिल की दोस्ती लगभग 25 साल की है. जब मैं अमृतसर में अपनी आगे की पढ़ाई करने गया, तो वहां कपिल से मेरी पहली मुलाकात हुई थी. हम कॉलेज में साथ पढ़ा करते थे. पढ़ाई के साथ-साथ मैं स्टेज शोज भी किया करता था. कपिल मुझसे अक्सर कहा करता था कि भाई मुझे भी अपने शोज में लेकर चल, मैं भी थोड़ा बहुत गा लेता हूं. मुझे याद है, जब पहली बार मैं उसे अपने शोज में लेकर गया, उस दिन तो कमाल ही हो गया. उस बंदे न केवल गाना गाया बल्कि कॉमेडी भी करने लगा और एंकरिंग भी कर डाली. मैंने उससे कहा, यार तू तो कॉमेडी अच्छा कर लेता है, तो कहता है कि अरे नहीं.. मैं तो बस देख-देखकर ही यह सब करता हूं. उसके बाद कभी पीछे मुड़ना हुआ नहीं, बस आगे ही देखते रहें और आज देखों हम कहां आ पहुंचे हैं.'

Advertisement

कपिल की पहली थी 500 रुपये 
दिनेश अपने पुराने दिनों को याद कर बताते हैं, 'मैं स्टेज में इवेंट कंडक्ट करवाया करता था. तो आर्टिस्ट की पेमेंट भी मैं ही देता था. उस वक्त स्टेज परफॉर्मेंस के बाद कपिल को मैंने पहली कमाई 500 रुपये दी थी. फिर हमने कई शोज किए. पंजाब में इवेंट्स के कई किस्से रहे हैं. एक बार तो अम्रिंदर गिल को हमने शादी के लिए एक फंक्शन के लिए लॉक किया था. फंक्शन के ठीक एक रात पहले मुझे अम्रिंदर भाई का कॉल आता है, कहते हैं कि मुझसे शो किया नहीं जाएगा. आप कृपया कर उन्हें मना कर दें. वो शादी मेरे घर के पास ही था. मैं जब वहां पहुंचा, तो मुझे बंदी बना लिया. वहां के परिवार वाले कहने लगे, जबतक कोई सिंगर आएगा नहीं, तबतक तुम यहां कैद रहोगे. मुझे पूरी रात रखा था. उन्होंने धमकी दी थी कि शादी खत्म होने दे, फिर तेरे साथ क्या होता है, हम देख लेंगे. दूसरी सुबह कपिल पहुंचा, उसको जब बात पता चली, तो फैमिली वालों के बीच कॉमिडी करने लगा और सबका दिल जीत लिया. उसकी वजह से उस परिवार वालों ने मुझे छोड़ा था.' 

कपिल ने जबरन रोका और‍ फिर दोस्त की वापसी नहीं हुई  
कपिल जब लाफ्टर चैलेंज के लिए मुंबई गया, तो मैं यहीं रह गया. बाद में उसने शो जीत लिया. बहुत खुशी हुई थी. फिर तो वो शूटिंग में व्यस्त होता चला गया. मैं एक शो के सिलसिले मुंबई पहुंचा था. उसे बताया था कि मैं शो कर दूसरे दिन फ्लाइट से पंजाब वापसी कर रहा हूं. वो अपनी शूटिंग में व्यस्त था. मैं समझ गया था कि हमारी मुलाकात नहीं हो पाएगी. अचानक से मुझे दो अलग बंदो का कॉल आया और उन्होंने मुझसे मेरा लोकेशन मांगा. वो मेरे पास आए और मुझे गाड़ी में जबरन बिठा लिया. एयरपोर्ट में खड़ा मैं बोल रहा था कि भाई मेरी फ्लाइट है. तो उन्होंने कहा कि कपिल भाई ने भेजा है और कहा है कि आपको लेकर आना है. मैं उनके साथ चल दिया, बस उसके बाद कभी घर वापसी ही नहीं हुई. तब से मैं कपिल के साथ ही रहने लगा. 

Advertisement

'गीले तौलिए से ठंडक लेने वाले दोस्त अब एयरकंडीशनिंग रूम में ही रहते हैं'
'कपिल आज जो है, उसमें उसके स्वाभाव का बहुत बड़ा हाथ है. वो नेकदिल बंदा है. उसने इतनी उंचाईयां देखी है लेकिन कभी अपने अंदर वो घमंड आने नहीं दिया है. उसने अपने दोस्तों और उन लोगों को नहीं छोड़ा, जिसकी बीच से वो निकलकर इतना आगे पहुंचा है. बहुत सपने सा लगता है, जब हम सोचते हैं कि किस तरह अमृतसर की गलियों में एक ही प्लेट के छोले कुलचे और लस्सी से अपनी पार्टी करने वाले दोस्त बड़ी-बड़ी फाइव स्टार होटल में खाना खाने लगे हैं. बस ट्रेन से इवेंट में जाने वाले दोस्त अब बिजनेस क्लास फ्लाइट में ट्रैवल करते हैं. गर्मियों के दिन गीले तौलिए से ठंडक लेने वाले दोस्त अब एयरकंडीशनिंग रूम में ही रहते हैं. कपिल चाहता, तो हमें पीछे छोड़ सकता था क्योंकि वो उसकी किस्मत और मेहनत का कमाया है लेकिन उसने हम सभी के बीच अपने सक्सेस को बांटा है. यह केवल कपिल शर्मा ही कर सकता है.'

क्यों शो में दोस्त का मजाक बनाते हैं कप‍िल शर्मा? 
द कपिल शर्मा शो के दौरान कई बार हंसी-मजाक के वक्त कपिल दिनेश की टांग खींचते नजर आते हैं. कभी उनकी हेयरस्टाइलिंग तो कभी फैशन सेंस पर कमेंट करते रहते हैं. इस पर दिनेश कहते हैं, वो जो कुछ भी बोलता है, सच में उसका कोई अंदाजा नहीं होता है. इसके पीछे भी उसकी मंशा यही होती है कि मेरा दोस्त है, थोड़ा सा स्क्रीन स्पेस उसे भी मिल जाए, इसलिए वो मेरा नाम लेकर मुझे कुछ न कुछ बोलता है. आप ही देखें, उसी का नतीजा है कि लोगों को आज पता है कि दिनेश कपिल का बचपन का दोस्त है. 

Advertisement

बुरे वक्त में कपिल का सहारा बने दोस्त 
एक वक्त ऐसा भी आया था, जब कपिल ने अपना लो फेज भी देखा. कपिल अकेले पड़ गए थे. ऐसे में उनके बचपन के दोस्तों ने कभी साथ नहीं छोड़ा था. दिनेश बताते हैं, 'अरे उसके साथ सक्सेस का स्वाद चखने वाले हम दोस्त कैसे उसे अकेले छोड़ देते. उस बंदे ने अपने दोस्तों के लिए क्या कुछ नहीं किया है. मुझपर तो उसके इतने एहसान है, जिसकी मैं गिनती नहीं कर सकता हूं. इसके अलावा वो हर वक्त अपने से जुड़े से लोगों के बारे में पूछता रहता है कि उन्हें किसी पैसे या चीज की तो दिक्कत नहीं, अगर होती, तो फौरन मदद करता है. उसने हमें इतना कंफर्टेबल कर दिया है कि हमारी बीच कोई झिझक रही ही नहीं है. बताओ ऐसे में कोई कैसे उसे इस फेज में छोड़ देता. एक समय में कपिल ने प्रफेशनल लोगों से मिलना बंद कर दिया था. वो किसी को अपने घर आने नहीं देता था. घर पर अकेले बैठा रहता था. बस हम पुराने दोस्त की एंट्री थी. वो फोन करता था कि आ जा मिलते हैं. हम जाते थे, और बैठे रहते थे. उसका डॉगी जुंजु और हम बस उसके साथ होते थे. लोगों ने इतनी बातें फैलाई थी कि कपिल खत्म हो गया.. वो ऐसा है.. वो वैसा है.. सच कहूं, पूरा यकीन था कि मेरा भाई(कपिल) स्टैंड करेगा. आज देखो, भाई ने उस दौर को फाइट किया और आज निकल चुके हैं.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement