बिग बॉस ओटीटी को लॉन्च करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स फॉर्मेट में बड़े बदलाव कर रहे हैं. सलमान खान के नाम से पहचाने जाने वाला शो अब नए होस्ट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. बिग बॉस ओटीटी के होस्ट बॉलीवुड के मोस्ट फेमस डायरेक्टर करण जौहर होंगे. करण का शो के होस्ट के रूप में नाम सामने आते ही आम जनता समेत कई बड़े सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
करण के बीबी ओटीटी होस्ट करने पर आदित्य ने कही ये बात
इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने मीडिया से बात करते हुए बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के बारे में अपनी राय बताई. TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबकि, करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी होस्ट करने की बात पर आदित्य ने कहा कि वो सलमान खान और उनके आइडियाज को शो में मिस करेंगे.
सलमान के लिए आदित्य ने कहा कुछ ऐसा
हालांकि, आदित्य ने करण को बिग बॉस ओटीटी के साथ उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. लेकिन जब आदित्य से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस ओटीटी पर सलमान खान को मिस करेंगे तो आदित्य ने कहा, "वो सलमान जी हैं भाई. सलमान जी को मिस नहीं करेंगे तो किसको करेंगे. "
Live Session में न्यूली मैरिड दिशा से सवाल- सिंदूर क्यों नहीं लगाया? राहुल वैद्य ने दिया ये जवाब
अथिया शेट्टी की सेल्फी में केएल राहुल का खास पोज, इंग्लैंड से सामने आई 'कपल' की फोटो
बिग बॉस 15 करने पर आदित्य ने कहा ये
आदित्य से जब बिग बॉस 15 करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नहीं मैं कभी नहीं करूंगा." हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कभी उन्हें शो होस्ट करने का ऑफर मिलता है तो वो जरूर करना चाहेंगे."
करण जौहर की होस्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं हिना खान
आदित्य के अलावा हिना खान से जब बिग बॉस ओटीटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करण जौहर को बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते देखने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. हिना ने कहा, "बहुत बढ़िया, मैं सुपर एक्साइटेड हूं. मैं हमेशा से करण जौहर की फैन हूं. मैं ये देखने के लिए इंतजार कर रहीं हूं कि वो कैसे करेंगे. मैं बहुत एक्साइटेड हूं."