इस रविवार करण के काउच पर बैठने की बारी थी परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की. दोनों ने 'दावत-ए-इश्क' में साथ काम किया है. हाल ही में हुए ड्रीम टीम का वो हिस्सा भी थे लेकिन दोनों को कभी एक-दूसरे से प्यार नहीं हुआ. हालांकि दोनों बी-टाउन के बेस्ट बडीज हैं. दोनों ने शो पर अपनी दोस्ती, रिश्ते, करियर जैसी कई बातों को शेयर किया.
1. परिणीति ने कहा, मेरे और डायरेक्टर मनीष शर्मा के अफेयर के चर्चे हमेशा से रहे हैं. लेकिन अब ऐसी बातें सुनाई नहीं देती. अब यह अफवाह है कि मैंनें ब्रेकअप कर लिया है और मैं डिप्रेशन में हूं.
2. दोनों ने बताया कि वो एक-दूसरे से डायटीशियन और मरीज की तरह बात करते हैं. वो हमेशा एक-दूसरे को वजन कैसे कम किया जाए इसकी सलाह देते हैं.
3. परी ने कहा, मैं कितनी भी सेक्सी ड्रेस क्यों ना पहन लूं, मेरे जितने दोस्त हैं वो कभी मुझ पर लाइन नहीं मारेंगे. आदित्य ने भी माना कि परी की सेक्सी ड्रेस उन्हें आकर्षित नहीं करेगी.
4. दोनों ने वरुण धवन, कटरीना कैफ और भी कई लोगों के बारे में बातें की.
5. दोनों ने स्थानीय भाषा में एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी किया.
6. परी ने 'कभी खुशी कभी गम' से पूह की मीमिक्री भी की.
7. परी का मानना है कि वो आदित्य से इसलिए नफरत करती हैं क्योंकि वो कभी उनके कॉल या मैसेज्स का रिप्लाइ नहीं करते. वो ज्यादातर समय सोते रहते हैं.
8. करण जौहर ने परी से भारत के सबसे सेक्सी आदमी के बारे में पूछा तो परी ने फवाद खान का नाम लिया.
9. परी ने कहा कि आदित्य का दिमाग टीस्पून में समा सकता है.
10. आदित्य ने कहा कि अगर वो कभी लिफ्ट में अरनब गोस्वामी से मिलेंगे तो वो उनके साथ डिबेट शुरू करेंगे और उन्हें बीच-बीच में टोकते रहेंगे.