scorecardresearch
 

इस्लाम कुबूल करना चाहती थीं प्र‍िंसेस डायना, क्यों क्राउन सीरीज में काट दिया ये सीन?

इंटरव्यू के दौरान हुमायूं सईद से पूछा गया था कि क्या 'द क्राउन' में उनके सभी सीन दिखाए गये हैं. इस पर वो कहते हैं, एक महत्वपूर्ण सीन को काट दिया था. इस सीन में प्रिंसेस डायना ने हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान से अपने मन की बात शेयर की थी. प्रिंसेस डायना इस्लाम कुबूल करना चाहती थीं.

Advertisement
X
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द क्राउन' का सीजन 5 फैंस का दिल जीतता दिख रहा है. सीरीज की कहानी प्रिंसेस डायना के जीवन को करीब से दिखाती है. 'द क्राउन' में प्रिंसेस डायना का रोल हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी ने अदा किया है. वहीं हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान के किरदार को पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है. एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी एक्टर ने सीरीज को लेकर कई बातें शेयर की हैं. ये भी बताया कि उनके एक अहम सीन को सीरीज से कट कर दिया गया. 

Advertisement

हुमायूं सईद ने खोला राज 
'द क्राउन' नेटफ्लिक्स की एक पॉपुलर सीरीज है, जिसके हर सीजन को लोग शिद्दत से देखना चाहते हैं. 'द क्राउन' में जब हुमायूं सईद की एंट्री हुई, तो लोगों का एक्साइटमेंट और भी हाई हो गया. हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर ने 'द क्राउन' को लेकर अपना एक्सपेरीयंस शेयर किया है. इसके साथ ही ये भी खुलासा किया है कि सीरीज से एक अहम सीन को हटाने की वजह क्या रही. 

इंटरव्यू के दौरान हुमायूं सईद से पूछा गया था कि क्या 'द क्राउन' में उनके सभी सीन दिखाए गये हैं. इस पर वो कहते हैं, एक महत्वपूर्ण सीन को काट दिया था. इस सीन में प्रिंसेस डायना ने हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान से कहा था कि वो इस्लाम कुबूल करना चाहती हैं. डॉक्टर हसनत खान और प्रिंसेस डायना के बीच हुई इस बातचीत को सीरीज में नहीं दिखाया गया है. 

Advertisement

क्यों हटाया गया सीन? 
'द क्राउन' में हार्ट सर्जन का रोल अदा करने वाले हुमायूं सईद कहते हैं कि ये सीन 9वें एपिसोड का था. इस एपिसोड की अवधि ज्यादा हो गई थी. इसलिये इस सीन को हटा दिया गया था. हुमयूं सईद का कहना है कि ये सीन उनके फेवरेट सीन्स में से एक था, क्योंकि क्वीन डायना ने अपने प्यार के लिये इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी. हालांकि, अफसोस एक्टर के पसंदीदा सीन को ओटीटी की लोकप्रिय सीरीज में जगह नहीं मिल पाई. 

'द क्राउन' का 5वां सीजन 9 नवंबर को रिलीज हुआ है. 'द क्राउन' ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके शाही परिवार की स्टोरी है. जिसके जरिये दर्शकों को प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक के बारे में नजदीक से जानने का मौका मिला. बाकी आगे की कहानी आपको सीरीज देख कर ही समझ आएगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement