पाकिस्तान ने अपने यहां भारतीय टेलीविजन कंटेंट को दिखाने के लिए शर्त रखी है. पाकिस्तान का कहना है कि पहले भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कंटेंट को दिखाने का कोई फॉर्मेट तैयार किया जाए, फिर उसी आधार का पाकिस्तान में भी पालन किया जाएगा.
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने एक बयान में कहा है कि जितना एयरटाइम भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कंटेट के लिए दिया जाएगा, उतना ही पाकिस्तान में भारतीय टेलीविजन कंटेंट को दिया जाएगा.
बता दें कि परवेज मुशर्रफ की पाकिस्तान में हुकूमत के वक्त भारतीय टीवी सीरियल्स और फिल्मों को पाकिस्तानी चैनलों पर दिखाने में ढील दी गई थी. PEMRA ने सोमवार को फैसला किया कि भारतीय कंटेंट को तब ही पाकिस्तान मे इजाजत दी जाएगी अगर भारत भी पाकिस्तानी कंटेंट को अपने यहां दिखाने के लिए तैयार होता है.
क्यों है बवाल
उरी आतंकी हमले और फिर उसके बाद भारत के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बॉर्डर पर तनाव महसूस किया जा रहा है. दोनों देशों के बीच तल्खी के मद्देनजर ही PEMRA के फैसले को देखा जा रहा है. PEMRA के नियमों के मुताबिक पाकिस्तान के लोकल चैनल सिर्फ 5 फीसदी विदेशी कंटेंट ही दिखा सकते हैं. लेकिन कुछ पाकिस्तानी चैनल अधिकतर विदेशी कंटेंट पर निर्भर हैं. इनमें भी ज्यादा हिस्सा भारतीय कंटेंट का ही होता है. इसके अलावा टर्किश, अमेरिकी और यूरोपियन कंटेंट भी दिखाया जाता है.
PEMRA ने पाकिस्तानी चैनलों के लिए 15 अक्टूबर तक की डेडलाइन रखी है. इस तारीख के बाद नियमों का पालन नहीं करने वाले चैनलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.