scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बिग बॉस 16 की चर्चा, एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान पर किया कमेंट

बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच डिनर करेंगे. जिस पर बवाल हो गया है. पाकिस्तान में सलमान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर की तस्वीर वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा को कॉपी किया है. अदनान सिद्दीकी ने भी इस मुद्दे को हवा दी है.

Advertisement
X
अदनान सिद्दीकी-सलमान खान
अदनान सिद्दीकी-सलमान खान

बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार भी इस सीजन की तरह अलग होगा. पहली बार ऐसा होगा जब होस्ट सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच डिनर करेंगे. इससे पहले रियलिटी शो में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला. इस नए ट्विस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. मगर वहीं देखिए हमारे पड़ोसी मुल्क में भी सलमान खान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर करने के चर्चे होने लगे हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में बिग बॉस 16 की चर्चा

माजरा ये है कि पाकिस्तान में सलमान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर की तस्वीर वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा को कॉपी किया है. भला कैसे, चलिए जानते हैं. आपको याद होगा इसी साल पाकिस्तान में भी बिग बॉस जैसे फॉर्मेट पर बना शो शुरू हुआ है. जिसका नाम है तमाशा. इसे पाकिस्तानी सिनेमा के सीनियर एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट करते थे. अदनान ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- पहली बार सलमान खान बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स संग डिनर कर रहे हैं और घर के अंदर से ही वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं. बिल्कुल वैसे जैसे अदनान सिद्दीकी ने तमाशा में किया था.

अदनान ने किस पर कसा तंज?

अदनान के इस बात को हवा देने के बाद ये मामला बड़ा हो गया है. ऊपर से अदनान सिद्दीकी का कैप्शन भी लोगों का अटेंशन खींचता है. कैप्शन में लिखा है- मेरे प्यारे दोस्तों/क्रिटिक्स, मैं अपना केस हारता हूं. इसके साथ एक्टर ने हैंड्स फोल्डिंग इमोजी और विंक आई इमोजी बनाया है. अदनान का ये कमेंट उन आरोपों का जवाब समझा जा रहा है जब उनके शो को ट्रोल किया गया और इंडियन बिग बॉस की कॉपी बताया गया था.

Advertisement
अदनान सिद्दीकी का पोस्ट

लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?

कमेंट्स सेक्शन में लोगों को मिक्सड रिएक्शन आ रहे हैं. पाकिस्तानी शो तमाशा पर तंज कसते हुए यूजर ने लिखा- भाई आपने उनका पूरा शो कॉपी कर लिया वो एक डिनर भी नहीं कर सकते. अजीब है. दूसरे कई लोगों ने कहा कि बिग बॉस भी बिग ब्रदर की कॉपी है इसलिए तमाशा को कॉपी बताना गलत होगा. अगर पाकिस्तान ने कुछ नया शो ट्राई किया है तो लोगों को इसकी सराहना करनी चाहिए. इंडियन फैन ने लिखा- आपने पूरा शो छाप लिया हम एक चीज नहीं कर सकते? दूसरा लिखता है- आप बिग बॉस को तमाशा से कॉपी कर रहे हो. क्या ये मजाक है? शख्स लिखता है- अदनान तो हर एपिसोड में 10 बार घर के अंदर जाते थे, सलमान एक बार चले गए तो तुम्हारा क्या जाता है.

आपका इस मुद्दे पर क्या कहना है, क्या बिग बॉस मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा से एंगल चुराया है?

 

Advertisement
Advertisement