scorecardresearch
 

Avinash Sachdev संग Palak Purswani का हुआ ब्रेकअप, हो चुका था रोका

रोका सेरेमनी के बाद पलक और अविनाश ने साथ मिलकर एक रेस्त्रां भी खोला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे बंद करना पड़ा. इसपर पलक ने कहा कि पैनडेमिक हर किसी पर परेशानी लेकर आया है. काफी लोगों के ब‍िजनस डूबे हैं.

Advertisement
X
पलक, अविनाश
पलक, अविनाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अविनाश-पलक का हुआ ब्रेकअप
  • चार साल का था रिलेशनशिप

चार साल के रिलेशनशिप के बाद टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और पलक पुरस्वानी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों ने जनवरी 2021 में रोका कर लिया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी नहीं कर पाए. रोका सेरेमनी के बाद से दोनों के बीच थोड़ी दूरियां आने लगी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक पुरस्वानी ने अविनाश सचदेव संग ब्रेकअप की बात को कन्फर्म किया है. 

Advertisement

पलक ने किया कन्फर्म
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में पलक ने कहा, "हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते हैं. परेशानियां आती हैं, जो कि साधारण बात है. लेकिन कुछ चीजों को लेकर मैं चुप नहीं बैठ सकती. मेरी लाइफ में इज्जत और सच्चाई पहले आती है, प्यार से भी पहले. हालांकि, मैं इसकी डिटेल में नहीं जाना चाहती, क्योंकि हम दोनों ने ही साथ में चार साल बिताए हैं. मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं अब एक अच्छे स्पेस में हूं. मैंने उन्हें उन चीजों के लिए माफ कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने कभी माफी मांगी ही नहीं."

रोका सेरेमनी के बाद पलक और अविनाश ने साथ मिलकर एक रेस्त्रां भी खोला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे बंद करना पड़ा. इसपर पलक ने कहा कि पैनडेमिक हर किसी पर परेशानी लेकर आया है. काफी लोगों के बिजनेस डूबे हैं. ब्रेकअप से काफी पहले हम दोनों ने ही उस रेस्त्रां को बंद करने का निर्णय ले लिया था. ब्रेकअप से बिजनेस का कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

जूही-सचिन के बाद एक और टीवी कपल हुआ अलग, तोड़ी 3 साल पुरानी शादी

ब्रेकअप लाइफ में काफी मुश्किल होते हैं. लाइफ में कई बार यह ब्रेकअप इंसान को कड़वा बना देते हैं. इसपर पलक ने कहा कि मैंने इसे अपनाया है और लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. मैंने अहसास किया है कि कुछ लोग आपके इतिहास का हिस्सा होते हैं और कुछ किस्मत का. शायद, उनके एक्शन्स मेरे लिए काफी थे, जिन्होंने मुझे मूव ऑन करने में आसानी दी. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement