एक्ट्रेस पलक तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. ये अक्सर फैन्स संग अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर किया करती थीं. स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को इंप्रेस करती थीं. इनकी फोटोज पर हजारों की तादाद में लाइक्स और कॉमेंट्स आते थे. लेकिन अब पलक तिवारी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से नदारद नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. फैन्स पलक तिवारी को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खोज रहे हैं और अकाउंट के डिलीट होने के पीछे की वजह भी.
श्वेता कर रही हैं किसी पीटी को फॉलो
बता दें कि पलक तिवारी की मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर किसी PT नाम की किसी महिला को फॉलो कर रही हैं. यह एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसका नाम पलक टी है. लोगों का मानना है कि यह पलक तिवारी का ही अकाउंट है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पलक तिवारी का अकाउंट है या नहीं. पलक तिवारी के फैन्स इस सोच में हैं कि आखिर उन्होंने लाखों के फॉलोअर्स वाला अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट क्यों किया है? कुछ का कहना यह भी है कि पलक ने ऐसा मां श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी के चलते किया है.
जबसे श्वेता तिवारी साउथ अफ्रीका के केपटाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए गई हैं, उनके पति अभिनव कोहली एक्ट्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह बेटे रेयांश को भारत में ऐसे ही कहीं छोड़कर चली गई हैं. श्वेता ने अभिनव की इस बात का जवाब सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए दिया था जो अब डिलीट कर दिया गया है. अभिनव का कहना है कि श्वेता ये सभी बातें झूठ बोल रही हैं.
अभिनव के आरोपों पर भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- उसे सब कुछ बताया, एक पैसे की नहीं करता मदद
श्वेता तिवारी ने रखा था अपना पक्ष
श्वेता तिवारी ने अपना पक्ष रखते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने अभिनव कोहली को फोन पर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरे परिवार के साथ सुरक्षित है. मेरी मां, मेरे रिश्तेदार और पलक उसकी देखभाल करने के लिए हैं. प्लस, मैं हमेशा रेयांश के साथ वीडियो कॉल पर रहूंगी शूट के दौरान. मैंने अभिनव को सबकुछ बताया था और जब उसके वीडियोज देखे तो मैं हैरान रह गई.