टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार हो चुकी हैं. कहने के लिए यह कुछ ही प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं, लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में यह अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं. जबसे पलक तिवारी का गाना 'बिजली बिजली' रिलीज हुआ है, यह सुर्खियों में आई हुई हैं. 22 साल की पलक तिवारी करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं. मां श्वेता तिवारी से पलक काफी इंस्पायर्ड नजर आती हैं.
श्वेता, टीवी इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. आजकल तो श्वेता का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक लगता है. पलक और श्वेता एक-दूसरे को काम में काफी सपोर्ट करती हैं. पर्सनल लाइफ में भी यह कई हैप्पी मोमेंट्स को एन्जॉय करती नजर आती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी की असफल शादी पर बात की. उन्होंने बताया कि श्वेता तिवारी की दो असफल शादी से उन्होंने दरअसल लाइफ में क्या सीख ली.
Palak Tiwari ने सौतेले पिता पर कसा तंज? बोलीं- घर में कोई और कमाता तो...
पलक ने ली मां से सीख
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में पलक तिवारी ने कहा, "मैंने यह महसूस किया है कि किसी को भी जल्दबाजी में शादी करने का निर्णय नहीं लेना चाहिए. अगर आपको लगता है कि उस इंसान के साथ कुछ खराब है तो उसे उस मोमेंट के लिए अकेले छोड़ देना चाहिए. महिलाएं इस चीज में काफी स्ट्रगल करती नजर आती हैं. मैंने यह बात अपनी मां में ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई महिलाओं में देखी है. हम अपने पार्टनर के लिए चीजों को जस्टिफाई ही करते रह जाते हैं, क्योंकि हम लोगों में केवल अच्छाई देखना चाहते हैं. यह एक अच्छी क्वालिटी है, लेकिन बाद में आपको इस क्वालिटी का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. यह प्यार नहीं है या मैं ऐसा प्यार अपनी लाइफ में नहीं देखती हूं. आज भी नहीं, कभी भी नहीं."
क्या सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को डेट कर रही हैं Palak Tiwari? चेहरा छिपाने का बताया सच
पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी का काफी स्ट्रगल देखा है. उन्होंने उनके बुरे वक्त में इमोशनल काफी सपोर्ट भी किया है. श्वेता तिवारी की जर्नी कई महिलाओं के लिए इंस्पीरेशन जर्नी साबित होती है. श्वेता केवल प्यार, इज्जत और सम्मान डिजर्व करती हैं. खुद को श्वेता ने बहुत ही सहज तरीके से संभाला है. उनकी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अपने बच्चों में ही श्वेता ने अपनी खुशी देखी है. पलक कहती हैं कि हम लोग दूसरों को मनाने में अपना वक्त बर्बाद नहीं करते हैं और न ही उन्हें अपनी साइड की स्टोरी बताना पसंद करते. मेरी मां की प्रायॉरिटी है कि परिवार की वह सुरक्षा कर सकें और इसी चीज पर मैं भी यकीन रखती हूं.