scorecardresearch
 

पापा Raja Choudhary संग कैसा है Palak Tiwari का रिश्ता, बोलीं- समझने की कोशिश कर रही हूं

प्यार और शादी को लेकर पलक क्या सोचती हैं, क्योंकि उनकी मां श्वेता तिवारी की दो शादियां असफल रही हैं. पलक कहती हैं कि मैंने अपनी मां को एक अच्छा पत्नी के रूप में देखा है. मैंने हमेशा अपनी नानी को देखा है तो मैं जानती हूं कि प्यार होता है.

Advertisement
X
पलक तिवारी
पलक तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैसी है पापा राजा संग पलक की बॉन्डिंग्स
  • एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
  • मां श्वेता को करती हैं सपोर्ट

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अबतक तो फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन फैन फॉलोइंग जबरदस्त नजर आती है. इनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. पलक तिवारी कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने पिता राजा चौधरी संग अपनी इक्वेशन संग खुलकर बात की. प्यार और शादी को लेकर पलक अपनी मां से क्या सीख लेती हैं, इसपर भी उन्होंने बताया. 

Advertisement

पलक की कैसी है पापा राजा संग बॉन्डिंग्स
ई-टाइम्स संग बातचीत में पलक तिवारी ने कहा, "नशामुक्ति के बाद, वह खुद को फिर से ढूंढ रहे हैं. आज के समय में वह अच्छी जगह हैं. हम दोनों के लिए एक नई शुरुआत है. लोग यह उम्मीद रख रहे हैं कि पिता और बेटी की जोड़ी एक हो जाए, लेकिन ऐसे चीजें नहीं होती हैं. हम दोनों ही एक-दूसरे से लंबे वक्त तक दूर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी समस्याओं से जूझ रहे थे और मैं बड़ी हो रही थी. अब जाकर हम दोनों एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआत से जानने में जुटे हैं."

क्या सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को डेट कर रही हैं Palak Tiwari? चेहरा छिपाने का बताया सच

प्यार और शादी को लेकर पलक क्या सोचती हैं, क्योंकि उनकी मां श्वेता तिवारी की दो शादियां असफल रही हैं. पलक कहती हैं कि मैंने अपनी मां को एक अच्छा पत्नी के रूप में देखा है. मैंने हमेशा अपनी नानी को देखा है तो मैं जानती हूं कि प्यार होता है. और मेरा प्यार और शादी को लेकर विचार खराब नहीं हुआ है. मैंने हमेशा देखशा है कि किसी को भी शादी का निर्णय लेने में कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि उस इंसान के साथ कुछ खराब है तो उसे उस मोमेंट के लिए अकेले छोड़ देना चाहिए. महिलाएं इस चीज में काफी स्ट्रगल करती नजर आती हैं. 

Advertisement

Palak Tiwari ने सौतेले पिता पर कसा तंज? बोलीं- घर में कोई और कमाता तो...

"मैंने यह बात अपनी मां में ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई महिलाओं में देखी है. हम अपने पार्टनर के लिए चीजों को जस्टिफाई ही करते रह जाते हैं, क्योंकि हम लोगों में केवल अच्छाई देखना चाहते हैं. यह एक अच्छी क्वालिटी है, लेकिन बाद में आपको इस क्वालिटी का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. यह प्यार नहीं है या मैं ऐसा प्यार अपनी लाइफ में नहीं देखती हूं. आज भी नहीं, कभी भी नहीं."

 

Advertisement
Advertisement