scorecardresearch
 

बेटी Palak Tiwari संग Shweta Tiwari का बिजली डांस, यूजर बोले- बहन लग रही हो

इस वीड‍ियो में श्वेता और पलक हार्डी संधू के पंजाबी हिट सॉन्ग 'बिजली बिजली' गाने पर डांस कर रहे हैं. श्वेता व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम्स में तो पलक लेदर ब्राउन पैंट्स और मैच‍िंग टॉप में नजर आईं. दोनों मां-बेटी ने बिजली गाने में वाकई बिजली गिरा दी है.

Advertisement
X
पलक तिवारी-श्वेता तिवारी
पलक तिवारी-श्वेता तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी संग श्वेता तिवारी का डांस
  • वायरल हो रहा वीड‍ियो
  • फैंस ने श्वेता-पलक को बताया बहन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं. बेटी पलक तिवारी के साथ श्वेता की बॉन्ड‍िंग लोगों को काफी पसंद है. दोनों ही मां-बेटी, एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करती हैं. हाल ही में श्वेता ने पलक के साथ पंजाबी गाने में डांस करते एक वीड‍ियो शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस वीड‍ियो में श्वेता और पलक हार्डी संधू के पंजाबी हिट सॉन्ग 'बिजली बिजली' गाने पर डांस कर रहे हैं. श्वेता व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम्स में तो पलक लेदर ब्राउन पैंट्स और मैच‍िंग टॉप में नजर आईं. दोनों मां-बेटी ने बिजली गाने में वाकई बिजली गिरा दी है. वीड‍ियो में पलक को कुछ स्टेप्स में डगमगाते देखा जा सकता है पर श्वेता ने हर ताल के साथ ताल मिलाया.

पत्नी संग मारपीट के आरोप में पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती

फैंस ने श्वेता को बताया पलक से बेहतर डांसर 

इस वीड‍ियो पर सुयश राय, सुरभ‍ि ज्योति, सौरभ राज जैन, अस्म‍ित पांडे, सारा खान समेत कई सेलेब्स ने दोनों की तारीफ की है. फैंस भी मां-बेटी की इस शानदार जोड़ी को देख कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इस प्यारी मां बेटी की जोड़ी को सलाम, श्वेता तिवारी सच में एक योद्धा है और बेहतरीन मह‍िला.' एक और यूजर ने लिखा- 'दोनों मां-बेटी कमाल कर रही हैं.' एक अन्य ने लिखा- 'मां, बेटी से भी बेहतर है.' एक यूजर ने तो उन्हें बहन बता दिया है. 

Advertisement

टिप-टिप बरसा पानी में कटरीना कैफ ने पहनी सिल्वर साड़ी, जानें किसने किया डिजाइन

पलक तिवारी का एक्ट‍िंग डेब्यू 

श्वेता और पलक का यह पहला वीड‍ियो नहीं है जब दोनों डांस करती दिखी हैं. इससे पहले भी वे कई बार वेस्टर्न और इंड‍ियन गानों पर थ‍िरकती नजर आई हैं. मालूम हो पलक तिवारी ने फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर से अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरूआत कर ली है. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अरबाज खान, मल्ल‍िका शेरावत और विवेक ओबेरॉय भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement