टीवी एक्टर पंकित ठक्कर इस समय पत्नी प्राची संग शादी में आने वाली समस्या को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. एक्टर का कहना है कि जिस तरह रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जाकर अपनी शादी को बचाया, वह भी पत्नी प्राची संग अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं. पंकित का यह भी कहना है कि वह पत्नी संग काउंसलिंग भी कर चुके हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है. पेंडेमिक के खत्म होने का पंकित इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वह तलाक की अर्जी दाखिल कर सकेंगे.
रुबीना-अभिनव की तरह शादी को देना चाहते हैं एक मौका
बता दें कि पंकित और प्राची ने साल 2000 में शादी रचाई थी. पंकित उस समय केवल 21 साल के थे. साल 2015 से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा है. स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में पंकित ने कहा, "रुबीना और अभिनव को रियलिटी शो में देखने के बाद, मैं भी अपनी शादी को एक आखिरी चांस देना चाहता हूं. दोनों ने ही सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले शो में रहकर अपनी शादी बचाई है. उम्मीद करता हूं कि प्राची इस शो को करने से इनकार न करें. हम दोनों काउंसलर के पास भी गए, लेकिन कुछ मामला सुलझ नहीं पाया. हर तरह से हम दोनों ने शादी को बचाने का मौका दिया है. अलग रहने में ही हम दोनों ने बाद में भलाई समझी."
जल्द करेंगे तलाक की अर्जी दाखिल
पंकित कहते हैं कि मैं पेंडेमिक के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं, जिसके बाद मैं तलाक की अर्जी दाखिल करूंगा. हम दोनों साल 2015 से अलग रह रहे हैं. लाइफ में अलग रहने के बाद हम दोनों ने खुशी देखी है. हम एक-दूसरे की आज भी इज्जत करते हैं और बेटे की जिम्मेदारी भी एक साथ संभाल रहे हैं. हम दोनों के बीच चीजें एकदम क्लियर हैं. मैंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था और मैं इस चीज को अच्छी तरह जानता हूं कि बच्चे के लिए मां के साथ रहना कितना महत्वपूर्ण होता है. हम दोनों आपसी सहमति से तलाक के लिए फाइल करेंगे.
21 की उम्र में 8 साल बड़ी एक्ट्रेस से की थी शादी, अब तलाक लेगा ये TV कपल
बता दें कि पंकित ठक्कर इस समय 'आपकी नजरों ने समझा' में नजर आ रहे हैं. इस शो में यह चेतन रावल की भूमिका अदा कर रहे हैं. इससे पहले यह 'दिल मिल गए' और 'कभी सौतन कभी सहेली' में भी नजर आ चुके हैं. प्राची भी 'कसौटी जिंदगी की', 'सेठजी' और 'हवन' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.