scorecardresearch
 

Tejasswi Prakash-Karan Kundraa का डिनर डेट, पैपराजी ने कहा 'भैया-भाभी', कपल ने ऐसे किया रिएक्ट

कपल का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो लेते वक्त एक फोटोग्राफर कहता है 'क्या बात है भैया भाभी के साथ.' यह सुनते ही करण और तेजस्वी की हंसी छूट जाती है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी-करण कुंद्रा का डिनर डेट
  • पैपराजी ने कपल को कहा 'भैया भाभी'

ब‍िग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदला और अब शो खत्म होने के बाद दोनों खुलकर एक-दूसरे के साथ वक्त ब‍िताते नजर आ रहे हैं. ग्रैंड फिनाले के बाद तेजस्वी और करण डिनर डेट पर गए. इस बीच पैपराजी ने उन्हें देखा और फिर फोटोज लेने लगे. फोटोज लेने के दौरान, एक फोटोग्राफर ने कपल को भैया-भाभी कह दिया, जिसपर करण और तेजस्वी का रिएक्श देखने लायक था. 

Advertisement

कपल का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो लेते वक्त एक फोटोग्राफर कहता है 'क्या बात है भैया भाभी के साथ.' यह सुनते ही करण और तेजस्वी की हंसी छूट जाती है. कपल का रिएक्शन देख लगता है करण और तेजस्वी को यूं भैया-भाभी कहकर पुकारना अच्छा लगा. उनकी इस डिनर डेट के अलावा एक और वीड‍ियो सामने आया है. करण, तेजस्वी के घर के बाहर और तेजस्वी अपने घर की बालकनी में खड़ीं करण से बात करती नजर आईं. 

बिजली गिराने आ रहे Nawazuddin Siddiqui, आइटम गर्ल के गेटअप में फोटो वायरल

क्या जल्द शादी करने वाले हैं करण-तेजस्वी? 

दोनों का यह डेट‍िंग फेज अभी शुरू ही हुआ है. दोनों एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फैंस की दुआएं हैं कि कपल अपनी बॉन्ड‍िंग को आगे भी ऐसे ही स्ट्रॉन्ग रखें. करण कुंद्रा के पेरेंट्स को तेजस्वी और तेजस्वी के पर‍िवार वालों को करण अच्छे लगे. चर्चा यह भी है कि करण और तेजस्वी जल्द शादी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताब‍िक ये बयान करण के पापा ने दिया है. हालांक‍ि अभी इन खबरों पर कोई ऑफ‍िशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

Advertisement

गृह प्रवेश के वक्त इमोशनल हुईं न्यूलीवेड ब्राइड Mouni Roy, पति सूरज नांबियार ने किया Kiss

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नाग‍िन 6 में तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा? 

ब‍िग बॉस 15 की विनर बनने के बाद तेजस्वी प्रकाश जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग में ब‍िजी होने वाली हैं. वे नाग‍िन के अगले सीजन का हिस्सा हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में तेजस्वी को नाग‍िन लुक में देखा जा सकता है. खबर है कि नाग‍िन 6 में करण कुंद्रा को भी शो में तेजस्वी के अपोज‍िट पेयर किया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement