पैरालंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले मरियप्पन थंगवेलु, देवेंद्र झंझारिया, नोएडा के वरुण सिंह भाटी और गुड़गांव की दीपा मलिक जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले हैं.
इस महीने की शुरुआत में रियो से भारत लौटने वाले ये चारों एथलीट्स 30 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलने के बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस ट्रिप के दौरान ये सचिन तेंदुलकर से भी मिलेंगे. दरअसल सचिन ने इन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया है.
खबर है कि 6 और 7 अक्टूबर को ये कपिल के साथ शूट करेंगे. थोड़े शर्मीले स्वभाव के वरुण कहते हैं, 'कपिल के शो में जाना एक नया एक्सपीरियंस होगा. देखेंगे क्या होता है वहां.' दूसरी ओर दीपा मलिक भी कपिल के शो में जाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं.