scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा का क्यों बढ़ गया वजन? बताई वजह, कहा- जल्द लौटेंगे फॉर्म में

पारस अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे. मगर बीच में एक्टर ने काफी ज्यादा वेट गेन कर लिया था. मगर अब वे फिर से वापस अपने पुराने शेप में आने की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पारस छाबड़ा ने अपनी फिटनेस के बारे में बात कीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ समय से वे एंग्जाइटी की वजह से संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारस छाबड़ा ने बताया कैसे बढ़ा वजन
  • अब एक्टर कर रहे एक्सरसाइज
  • जल्द आएंगे फॉर्म में वापस

बिगबॉस फेम पारस छाबड़ा अपनी पर्सनालिटी की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर बिग बॉस में भी जब थे तो उनका दबंग अंदाज देखने को मिला था. एक्टर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे. मगर बीच में एक्टर ने काफी ज्यादा वेट गेन कर लिया था. मगर अब वे फिर से वापस अपने पुराने शेप में आने की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पारस छाबड़ा ने अपनी फिटनेस के बारे में बात कीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पिछले कुछ समय से वे एंग्जाइटी की वजह से संघर्ष कर रहे थे.

Advertisement

बताया क्यों बढ़ा वजन 

एक्टर ने लीडिंग डेली से बातचीत के दौरान बताया कि- दो वजह से मेरा वजन बढ़ रहा था. पहली वजह ये थी कि मुझे लीवर इनफ्केशन था और दूसरा ये कि मैं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से एंग्जाइटी का सामना कर रहा था. मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे. मुझे एंटी-एन्ग्जाइटी पिल्स की जरूरत पड़ती थी. इस कारण मुझे ज्यादा नींद आती थी और यही वजह है कि मेरा वजन इतना बढ़ गया है.

 

पारस कर रहे फिटनेस पर काम

एक्टर ने इसी पर आगे लिखा कि- अब मैं जिम जाकर और एक्सरसाइज कर के फिर से वजन घटाने की तरफ बढ़ रहा हूं. मैंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है और अब मैं जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौटूंगा. पहले मैंने सोचा था कि मैं हार्डकोर जिमिंग करूंगा और सप्लिमेंट्स भी लूंगा मगर मेरे परिवारवालों ने ऐसा ना करने की एडवाइस दी. मेरे डॉक्टर्स ने भी मुझे ऐसा ना करने के लिए कहा. अब मैं नेचुरल तरीके से वेट लूज कर रहा हूं और सिर्फ डॉक्टर्स की एडवाइज फॉलो कर रहा. 

Advertisement

Kareena Kapoor के बर्थडे पर बहन Karisma Kapoor ने शेयर कीं बचपन की थ्रोबैक फोटोज, लिखा- बेस्ट सिस्टर

सिद्धार्थ के बारे में सुनकर पारस को आया एंग्जाइटी अटैक

बता दें कि कुछ समय पहले ही पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के साथी कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वे पहले से ही चिंता में थे और डिप्रेस्ड थे और सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता लगने के बाद तो उन्हें एंग्जाइटी अटैक भी आना शुरू हो गया था. 

Advertisement
Advertisement