scorecardresearch
 

Paras Chhabra का Shamita Shetty की इंग्लिश पर कमेंट, 'बिग बॉस नहीं बिग ब्रदर में गई हैं'

पारस छाबड़ा ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा- शमिता शेट्टी बिग बॉस में नहीं बिग ब्रदर में गई हैं ऐसा लग रहा है... काफी ज्यादा इंग्लिश में बातें करती हैं. पारस के इस कमेंट पर यूजर्स के मिस्क्ड रिएक्शन आ रहे हैं. शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर का हिस्सा रही थीं.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारस ने किया शमिता की अंग्रेजी पर कमेंट
  • बीबी 13 के कंटेस्टेंट थे पारस छाबड़ा
  • पारस ने कसा था जय भानुशाली पर तंज

बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को कई बार इंग्लिश में बात करने पर टोका जा चुका है. बचपन से वे इंग्लिश में बात करती रही हैं इसलिए अपनी इस आदत को वो बीबी हाउस में कम नहीं पा रही हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी शमिता शो में इंग्लिश में बात करने पर टोका था. बीबी 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा ने शमिता शेट्टी पर वार किया है.

Advertisement

पारस ने किया शमिता शेट्टी पर कमेंट
पारस छाबड़ा ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा- शमिता शेट्टी बिग बॉस में नहीं बिग ब्रदर में गई हैं ऐसा लग रहा है... काफी ज्यादा इंग्लिश में बातें करती हैं. पारस के इस कमेंट पर यूजर्स के मिस्क्ड रिएक्शन आ रहे हैं. शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर का हिस्सा रही थीं. इतनी ही नहीं शिल्पा शेट्टी ने ये शो जीता भी था. 

Diwali पर बॉलीवुड में नहीं होगी कोई बड़ी सेलिब्रेशन पार्टी? ऐसी है चर्चा
 

पारस ने उड़ाया था जय भानुशाली का मजाक
पारस सीजन 15 को करीब से फॉलो कर रहे हैं. इससे पहले पारस छाबड़ा तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जय भानुशाली को लेकर ट्वीट किया था. पारस ने जय को खूब खरी खोटी सुनाई थी. सभी जानते हैं कि पारस और जय में छत्तीस का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. पारस ने लिखा था- गंदी सी सूरत, मुंह पे मां की गाली, कर्मा मिले आय हाय...वाय वाय??? क्योंकि कुत्ते भौंके बिग बॉस 13 के टाइम, दाएं बाएं, आय हाय.

Advertisement

फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन?
 

पारस छाबड़ा बीबी सीजन 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. पारस को उनके मस्तमौला अंदाज और टेढ़ेपन के लिए जाना जाता था. पारस छाबड़ा गेम में अलग ही ट्विस्ट लेकर आते थे. शो में पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग दोस्ती काफी पसंद की गई थी. आज भी वे दोनों अच्छे दोस्त हैं. साथ में काम भी करते हैं. उनके रिलेशन में रहने की भी अटकलें हैं.


 

Advertisement
Advertisement