बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को कई बार इंग्लिश में बात करने पर टोका जा चुका है. बचपन से वे इंग्लिश में बात करती रही हैं इसलिए अपनी इस आदत को वो बीबी हाउस में कम नहीं पा रही हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी शमिता शो में इंग्लिश में बात करने पर टोका था. बीबी 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा ने शमिता शेट्टी पर वार किया है.
पारस ने किया शमिता शेट्टी पर कमेंट
पारस छाबड़ा ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा- शमिता शेट्टी बिग बॉस में नहीं बिग ब्रदर में गई हैं ऐसा लग रहा है... काफी ज्यादा इंग्लिश में बातें करती हैं. पारस के इस कमेंट पर यूजर्स के मिस्क्ड रिएक्शन आ रहे हैं. शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर का हिस्सा रही थीं. इतनी ही नहीं शिल्पा शेट्टी ने ये शो जीता भी था.
Diwali पर बॉलीवुड में नहीं होगी कोई बड़ी सेलिब्रेशन पार्टी? ऐसी है चर्चा
Shamita shetty Bigg Boss mein nahi Bigg Brother mein gai hai aisa lag rha hai… sooo much of ENGLISH 🧐#Biggboss15
— Paras Chhabra (@paras_chhabra) November 1, 2021
पारस ने उड़ाया था जय भानुशाली का मजाक
पारस सीजन 15 को करीब से फॉलो कर रहे हैं. इससे पहले पारस छाबड़ा तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जय भानुशाली को लेकर ट्वीट किया था. पारस ने जय को खूब खरी खोटी सुनाई थी. सभी जानते हैं कि पारस और जय में छत्तीस का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. पारस ने लिखा था- गंदी सी सूरत, मुंह पे मां की गाली, कर्मा मिले आय हाय...वाय वाय??? क्योंकि कुत्ते भौंके बिग बॉस 13 के टाइम, दाएं बाएं, आय हाय.
फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन?
Gandi c soorat ☠️
— Paras Chhabra (@paras_chhabra) October 17, 2021
Mu pe maa ki gaali
KARMA mile aaaye haayee… 😂🤣
Y y ?
Coz kutte bokhe bigg boss 13 ke time
Daen baaaeeennn😂🤣😂🤣
Aye haye 😂🤣💪#biggboss15
Illusions 👁 pic.twitter.com/kDRdT7BOr4
— Paras Chhabra (@paras_chhabra) October 9, 2021
पारस छाबड़ा बीबी सीजन 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. पारस को उनके मस्तमौला अंदाज और टेढ़ेपन के लिए जाना जाता था. पारस छाबड़ा गेम में अलग ही ट्विस्ट लेकर आते थे. शो में पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग दोस्ती काफी पसंद की गई थी. आज भी वे दोनों अच्छे दोस्त हैं. साथ में काम भी करते हैं. उनके रिलेशन में रहने की भी अटकलें हैं.