scorecardresearch
 

जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी प्राची देसाई

टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुअात करने वाली प्राची देसाई जल्द ही इस सीरियल से कर रही हैं छोटे पर्दे पर वापसी...

Advertisement
X
प्राची देसाई
प्राची देसाई

Advertisement

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्राची देसाई एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने के मूड में हैं. खबरों के मुताबिक प्राची जल्द ही आने वाले एक सीरियल से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.

हाल में प्राची देसाई की फिल्म 'अजहर' रिलीज हुई है जिसमें वह इमरान खान के अपोजिट लीड रोल में नजर आ रही हैं. प्राची देसाई ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसम से' से की थी. फेवरिट बहू की लिस्ट में आज भी उनके निभाए गए किरदार बानी को काफी पसंद किया जाता है.

छोटे पर्दे पर जल्दी ही मिली सफलता ने प्राची के लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए थे और उन्होंने जल्द ही अभि‍षेक कपूर की फिल्म 'रॉक ऑन' से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद आई इनकी फिल्मों ने प्राची को ज्यादा पहचान और शोहरत नहीं दिलाई.

Advertisement

हालांकि उन्होंने कई बड़े बजट की फिल्मों में भी काम किया जो उनके लिए कमाल नहीं कर पाईं. अब एक बार फिर प्राची छोटे पर्दे की ओर रूख कर रही हैं देखना ये होगा कि क्या फिर से एकबार उन्हें दर्शकों का प्यार मिलेगा.

Advertisement
Advertisement