scorecardresearch
 

कलर्स टीवी शो 'परिणीति' में परी-राजीव की हुई शादी, दूसरी तरफ नीति का हुआ बुरा हाल

सास बहू बेटियां की टीम कलर्स टीवी शो 'परिणीति' के सेट पर पहुंची थी. जहां एक बार फिर से राजीव और परी का रिश्ता जुड़ रहा था. राजीव परी को मंगल सूत्र पहना रहा था. तो दूसरी और नीति का जलन से हाल बेहाल हो रहा था.

Advertisement
X
परिणीति
परिणीति

कलर्स टीवी शो 'परिणीति' लोगों का काफी पसंदीदा सीरियल है. इसमें दो दोस्त हालात के कारण दुश्मन बन बैठे है. परी और नीति कभी काफी अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन मजबूरी में उन्हें एक ही लड़के से शादी करनी पड़ता है. ऐसे में इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है.

Advertisement

 राजीव और परी का हुआ पुनर्विवाह

हाल ही में, सास बहू बेटियां की टीम कलर्स टीवी शो 'परिणीति' के सेट पर पहुंची थी. जहां एक बार फिर से राजीव और परी का रिश्ता जुड़ रहा था. राजीव परी को मंगल सूत्र पहना रहा था. तो दूसरी और नीति का जलन से हाल बेहाल हो रहा था. घर में खास पूजा रखा गया था लेकिन गुरुंदर ने मौका का फायदा उठाकर राजीव और परी को साथ लाने के लिए उनका पुनर्विवाह भी करवा दिया. वह पहले परी को लाल चुनरी ओढ़ाती है फिर राजीव को मंगल सूत्र पहनाने को कहती है.

नीति हुई परेशान

एक तरफ जहां राजीव और परी की जोड़ी बन रही है तो दूसरी और नीति बेहद परेशान है. नीति और परी कभी अच्छी दोस्त थी. लेकिन हालात के कारण दोनों को एक ही लड़के के साथ शादी करना पड़ता है. ऐसे में नीति को राजीव के साथ बिताए अच्छे पल याद आने लगते हैं. वह जब रोती रहती है, तो राजीव उसे आंसू पोंछने के लिए रूमाल देता है. उधर परी की अचानक तबीयत खराब होने लगता है और वह घबराने भी लगती है.

Advertisement

अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि नीति, राजीव और परी को अलग करने के लिए क्या चाल चलेगी. क्योंकि नीति इतनी आसानी से अपने प्यार को तो नहीं जाने देगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement