कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के लिए यूके और यूएस के टूर के लिए निकल गए हैं. ऐसे में अब उनके शो की जगह इंडियाज लाफ्टर चैंपियन लेने जा रहा है. इस शो के जज शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह होंगे. दोनों को साथ देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना हुआ है. खबर थी कि कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज की होस्ट रहीं परिजाद कोलाह एक बार फिर टीवी पर वापसी करेंगी. लेकिन अब अफसोस ऐसा नहीं होने वाला है.
परिजाद को देखने के लिए करना होगा इंतजार
परिजाद कोलाह को पैर में गंभीर चोट लग गई है. इसकी वजह से उनका टीवी पर वापसी करना थोड़े और समय के लिए पोस्टपोन हो गया है. हाल ही में परिजाद गिर गई थी. इसकी वजह से उनके पैर में चोट लग गई और उन्हें शूटिंग कुछ हफ्तों के लिए पोस्टपोन करनी पड़ी. उनके डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी है ताकि वे इस इंजरी से जल्द ही उभर कर बाहर आ पाएं.
Sidhu Moose Wala Shot dead: जिसे मेहनत का महल कहते थे सिद्धू मूसेवाला, मौत के बाद पसरा सन्नाटा
परिजाद ने बताया अपना हाल
इस बारे में परिजाद कोलाह कहती हैं, 'मैं टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित थी. इंडियाज लाफ्टर चैंपियन जैसा शो मुझे हमेशा से ही पसंद था. बदकिस्मती से मैं बहुत ही बुरी तरह से गिर गई हूं, जिसके कारण मुझे टेलीविजन पर वापसी करने के लिए कुछ समय और लगेगा. हालांकि मैं जल्द ही वापसी करने की उम्मीद कर रही हूं.'
सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan का करियर संवारेंगे करण जौहर, इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च!
साल 2007 तक परिजाद कोलाह ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को होस्ट किया था. उन दिनों शो के जज शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू हुआ करते थे. सिद्धू बाद में द कपिल शर्मा शो में नजर आए. राजनीति में सिद्धू के जाने के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी. 11 जून से अर्चना और शेखर सुमन का नया शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है. खबर यह भी है कि इस शो को कुछ समय के लिए एक्ट्रेस रोशेल राव होस्ट करेंगी.