देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर कोई लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में 'कसौटी जिंदगी की' फेम पार्थ समथान ने भी अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए फैन्स से घर के अंदर सुरक्षित रहने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने एकदम सटीक कैप्शन लिखा है.
पार्थ ने लिखा मजेदार कैप्शन
पार्थ ब्लू शॉर्ट्स और पिंक शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पेड़ का सहारा लेते हुए कैमरे में पोज दिया है. पार्थ ने यह थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "यह वक्त फिर से वापस आएगा, जब आप सभी वेकेशन पर जा सकेंगे. तब तक आपको घर पर सुरक्षित रहने की जरूरत है, यह इस वक्त की जरूरत है, हेल्दी रहिए." उनके कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने टीवी-बॉलीवुड एक्टर्स के मालदीव वेकेशन पर तंज कसा है.
मालूम हो कि जो फैन्स पार्थ समथान के छोटे पर्दे पर वापसी को लेकर इंतजार कर रहे हैं, वह न करें, क्योंकि उनका यह इंतजार लंबा हो सकता है. एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने अपने प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए कहा था कि अभी, मैं बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म करने और प्रोजेक्ट्स पर काम करने को लेकर व्यस्त हूं. अभी मेरे दिमाग में टीवी की दुनिया नहीं चल रही है और न ही मैं जल्द इसमें वापसी की प्लानिंग कर रहा हूं.
गौरतलब है कि पार्थ समथान इंडस्ट्री के शानदार एक्टर होने के साथ सबसे फिट अभिनेताओं में गिने जाते हैं. इन्होंने 'ये है आशिकी' और 'कैसी ये यारियां' जैसे कई शोज किए हैं. एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' से यह लाइमलाइट में आए और फैन्स के बीच यह मशहूर हुए. इनकी और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी को दर्शकों ने छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया.