टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' से मशहूर हुए पार्थ समथान घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. सीरियल में पार्थ ने अनुराग का किरदार निभाया था. इसके अलावा पार्थ समथान को उनके एक और किरदार से जाना गया, वह है 'कैसी ये यारियां' के मानिक मल्होत्रा. अब पार्थ जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसे लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्थ ने अपने इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की. आलिया भट्ट के साथ पार्थ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
पार्थ ने डिटेल्स देने से किया इनकार
पार्थ समथान हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो 'सबकी बारातें आई' प्रमोट करते नजर आए. इस वीडियो में पार्थ जारा येसमीन संग नजर आ रहे हैं. प्रोफेशनल लेवल पर पार्थ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. कुछ के लिए वह तैयारियां भी कर रहे हैं. आलिया भट्ट संग बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी देते हुए पार्थ ने कहा, "हां, मैं आलिया संग स्क्रीन शेयर कर रहा हूं. 15 फरवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. आप सभी को इसके बारे में बाकी की जानकारी जल्द ही मिलेगी. मैं अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं. कुछ ही हफ्तों में बाकी की चीजें आप सभी को पता चल जाएंगी."
साल 2021 में पार्थ समथान ने अपने बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी थी. उन्होंने खुद बताया था कि आलिया भट्ट संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसकी शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था. अब कुछ ही दिनों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
अमेरिका में पार्थ समथान का ट्रेडिशनल इंडियन लुक, बोले- दूल्हा तैयार है
वर्क फ्रंट की बात करें तो पार्थ समथान का एक और सिंगल म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है. कहा जा रहा है कि पार्थ के गाने का नाम 'सिंगल सइयां' है. इस म्यूजिक वीडियो में पार्थ सुकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ संग नजर आएंगे. इसके अलावा पार्थ समथान की दोस्ती एरिका फर्नांडिस संग काफी मजबूत है. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.