एकता कपूर और पार्थ समथान के बीच सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. दोनों के बीच मतभेद की खबरें हैं. इसी बीच नई रिपोर्ट्स हैं कि एकता अपने नए वेब शो में पार्थ की जगह किसी और को लेने के बारे में सोच रही हैं. वेब शो को लेकर कुछ समय पहले ही एकता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अनाउंटमेंट की थी. पार्थ इस वेब शो में गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले थे. हालांकि, अब खबरें हैं कि पार्थ इस वेब शो से रिप्लेस हो सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- ''पार्थ समथान और एकता के बीच सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. भले ही पार्थ शो कसौटी में बने रहने को तैयार हो गए हैं. एकता इस बात से खुश नहीं थीं कि शो की टीआरपी गिर गई थी और शो को दूसरे टाइम स्लॉट में ट्रांसफर किया रहा था. अब एकता अपने वेब शो के लिए पार्थ को लेने के बारे में दोबारा सोच रही हैं. हालांकि, अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन रिप्लेसमेंट की तलाश के लिए मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है''.
मालूम हो कि कसौटी जिंदगी की ऑफ होने जा रहा है. खबरें हैं कि 3 अक्टूबर को शो का लास्ट एपिसोड शूट होगा. शो को हैप्पी एंडिग दी जाएगी.
पार्थ को मिला बॉलीवुड प्रोजेक्ट!
दूसरी तरफ खबरें हैं कि पार्थ समथान के हाथ बॉलीवुड का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. इसी कारण से उन्होंने कसौटी जिंदगी की छोड़ने का मन बना लिया था. खबरें हैं कि पार्थ को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में आलिया भट्ट के अपोजिट एक अहम रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. पार्थ ने अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर पार्थ काफी एक्साइटेड हैं.