scorecardresearch
 

पटियाला बेब्स के लीप से नाराज फैंस, उठी शो ऑफ एयर करने की मांग

पटियाला बेब्स में पांच साल के लीप के बाद शो का पूरा ट्रैक बदल गया है. शो में नए बदलाव लाने के लिए 5 साल की लीप लिया गया है. सबसे बड़ी बात की दो बड़े किरदारों को हटा दिया गया है. इस बात से फैंस नाराज हैं.

Advertisement
X
पट‍ि‍याला बेब्स
पट‍ि‍याला बेब्स

Advertisement

पटियाला बेब्स में पांच साल के लीप के बाद शो का पूरा ट्रैक बदल गया है. शो में नए बदलाव लाने के लिए 5 साल की लीप लिया गया है. सबसे बड़ी बात की दो बड़े किरदारों को हटा दिया गया है. इस बात से फैंस नाराज हैं.

हाल ही में पटियाला बेब्स का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें शो के लीड कैरेक्टर्स बबिता (परिधि शर्मा) और हनुमान सिंह (अनिरुद्ध दवे) की मौत के बाद अब उनकी बेटी मिनी उर्फ अशनूर कौर भी घर छोड़कर जाना चाहती है. उसे जमीन-जायदाद कुछ भी नहीं चाहिए. वह बस अपनी पुरानी यादों को पीछे छोड़कर जाना चाहती है. लेकिन अचानक एक छोटी बच्ची उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे मां कहकर बुलाती है.

View this post on Instagram

Yaadon ka pitara peeche chhod ke jana chahti thi Mini, par kuch rishtey aise hote hai jo janmo tak saath rehte hai. Kya karegi ab Mini, janne ke liye dekhte rahiye #PatialaBabes har Mon-Fri raat 8:30 baje sirf Sony par @ashnoorkaur @saisha_thegorgeous

Advertisement

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अब मिनी घर छोड़कर जाएगी या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. फिलहाल, शो का यह लीप दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. शो का नया प्राेमो और अपने दो चहेते किरदारों बबिता (परिधि शर्मा) और हनुमान सिंह (अनिरुद्ध दवे) के जाने से फैंस नाराज हैं. उनका कहना है कि शो पूरा खराब हो गया है. सोनी टीवी पर जारी किए गए नए प्रोमो पर फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. शो की पूरी कहानी बदल गई है. ऐसा क्यों किया गया इस बात की मेकर्स ने कोई जानकारी भी नहीं दी है.

अक्सर किसी शो में लीप उसे रोचक बनाने और टीआरपी लाने के लिए किया जाता है. लेकिन जब किसी शो के ट्रैक को फैंस पसंद कर रहे हैं. उसमें अचानक से लीप लाना और लीड किरदारों को हटाना शो के प्रत‍ि फैंस की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है. 

View this post on Instagram

Kya Mini ko thaamna padega naye rishthon ka haath? Ya reh jayega ateet ka saaya uske saath. Jaaniye sirf #PatialaBabes mein Mon-Fri 8:30 baje sirf Sony par @ashnoorkaur @saisha_thegorgeous

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

इन एक्टर्स को किया था शो से बाहर-

पिछले दिनों शो के लीड कैरेक्टर्स परिधि शर्मा और अनिरुद्ध दवे को अचानक शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. परिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो से अपने एग्ज‍िट की कोई खबर ही नहीं थी. वहीं अनिरुद्ध ने कहा था कि एक लेवल पर पहुंचकर हर एक शो बदलाव चाहता है. पांच साल के लीप के बाद शो की पूरी कहानी अशनूर के इर्द-गिर्द घूमेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement