पटियाला बेब्स में पांच साल के लीप के बाद शो का पूरा ट्रैक बदल गया है. शो में नए बदलाव लाने के लिए 5 साल की लीप लिया गया है. सबसे बड़ी बात की दो बड़े किरदारों को हटा दिया गया है. इस बात से फैंस नाराज हैं.
हाल ही में पटियाला बेब्स का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें शो के लीड कैरेक्टर्स बबिता (परिधि शर्मा) और हनुमान सिंह (अनिरुद्ध दवे) की मौत के बाद अब उनकी बेटी मिनी उर्फ अशनूर कौर भी घर छोड़कर जाना चाहती है. उसे जमीन-जायदाद कुछ भी नहीं चाहिए. वह बस अपनी पुरानी यादों को पीछे छोड़कर जाना चाहती है. लेकिन अचानक एक छोटी बच्ची उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे मां कहकर बुलाती है.
View this post on Instagram
Advertisement
अब मिनी घर छोड़कर जाएगी या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. फिलहाल, शो का यह लीप दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. शो का नया प्राेमो और अपने दो चहेते किरदारों बबिता (परिधि शर्मा) और हनुमान सिंह (अनिरुद्ध दवे) के जाने से फैंस नाराज हैं. उनका कहना है कि शो पूरा खराब हो गया है. सोनी टीवी पर जारी किए गए नए प्रोमो पर फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. शो की पूरी कहानी बदल गई है. ऐसा क्यों किया गया इस बात की मेकर्स ने कोई जानकारी भी नहीं दी है.
Not interested
— Gauri Kumari (@GauriKu41687372) November 22, 2019
अक्सर किसी शो में लीप उसे रोचक बनाने और टीआरपी लाने के लिए किया जाता है. लेकिन जब किसी शो के ट्रैक को फैंस पसंद कर रहे हैं. उसमें अचानक से लीप लाना और लीड किरदारों को हटाना शो के प्रति फैंस की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है.Mr writer you forget the Indian culture, as per human behaviour all wait to own child that he/she will be return to their home after success, but you totally died to Mini's Babe and Mr. Hanuman, your serial will be go to gutter, may be flop.
— Girish Chandra Sinha (@Girish_68_Sinha) November 21, 2019
View this post on Instagram
इन एक्टर्स को किया था शो से बाहर-Kya bakwas kiya hai apne drame ko yaar babita or uske husband ko kill kar ke come on u can thing nice but not killing them
— Zain Ul Abddin (@UlAbddin) November 22, 2019
पिछले दिनों शो के लीड कैरेक्टर्स परिधि शर्मा और अनिरुद्ध दवे को अचानक शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. परिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो से अपने एग्जिट की कोई खबर ही नहीं थी. वहीं अनिरुद्ध ने कहा था कि एक लेवल पर पहुंचकर हर एक शो बदलाव चाहता है. पांच साल के लीप के बाद शो की पूरी कहानी अशनूर के इर्द-गिर्द घूमेगी.