मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की कहानी को दिखाता टीवी शो 'पटियाला बेब्स' इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इसमें लीड रोल प्ले कर रहीं अशनूर कौर को शो की शूटिंग के साथ अपने बोर्ड एग्जाम की भी चिंता है. इसलिए शो में मिनी का किरदार अदा करने वाली अशनूर ने शूटिंग सेट पर ही स्टडी रूम बना लिया है. अशनूर रोजाना डेलीसोप की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में अपने 10वीं के एग्जाम की तैयारी करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग है.
इस बारे में अशनूर ने कहा, "मैं अपने एग्जाम के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपने लेक्चर्स अटेंड नहीं कर पाती हूं. रोजाना शूटिंग के शेड्यूल के साथ अपनी स्टडी को टाइम से करना मेरे लिए आसान नहीं है. लेकिन मैं पूरी कोशिश करती हूं कि मेरे एग्जाम और शो में मेरी परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़े."
बता दें कि अशनूर ने एग्जाम के दौरान कुछ दिनों का ब्रेक प्लान किया है. अशनूर के मुताबिक शो के मेकर्स ने शेड्यूल को इस तरह प्लान किया है कि मुझे एग्जाम के टाइम पर पूरा ब्रेक मिल सके. अशनूर पटियाला बेब्स से पहले अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्जियां में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने तापसी पन्नू की बहन का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
शो की स्टोरी लाइन पर नजर डालें तो इन दिनों टीवी शो पटियाला बेब्स में मिनी और उसकी मां बबिता जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अपने पिता से अलग होने के बाद मिनी अपने बेब्स के साथ अलग रह रही है. लेकिन लाइफ के इस स्ट्रगल को दूर करने के लिए मिनी की बेब्स बबिता ने जॉब करना शुरू किया है. ये काम बबिता के लिए आसान नहीं है क्योंकि उसने कभी घर के बाहर की दुनिया देखी नहीं है.
अब मिनी और बबिता दोनों एक-दूसरे का सहारा बने हैं. शो का नया प्लॉट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी शो को जबदस्त रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है.