बिग बॉस के हर सीजन में कभी लड़ाई देखने को मिलीं, तो कभी प्यार. बिग बॉस के सीजन 14 में भी एक नई प्रेम कहानी देखने को मिली. हम किसी और की नहीं बल्कि पवित्रा और एजाज की बात कर रहे हैं. दोनों शो के अंदर कभी लड़ते हुए नजर आए, तो कभी एक दूसरे के करीब आते नजर आए.
शो में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. बीबी हाउस में एजाज को काम के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ा. जिसके दौरान पवित्रा और एजाज की एक वीडियो देखने को मिली, जहां दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं.
पवित्रा और एजाज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां दोनों एक दूसरे के साथ दिख रहे हैं. दोनों ने ही ब्लैक कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ है, जहां पवित्रा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं एजाज भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं पवित्रा पुनिया सबके सामने एजाज खान का हाथ थामे और उन्हें गले लगाती दिख रही हैं. पवित्रा पुनिया का ये प्यार देखकर एजाज खान का चेहरा शर्म से लाल नजर आ रहा है.
पवित्रा ने किया रिश्ते पर खुलासा
बता दें पवित्रा पुनिया ने E-Times को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था जहां उन्होंने कहा, "हमारी एक दूसरे के लिए फीलिंग्स वास्तविक हैं और जो भी है वो सच्चाई है. नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है. जब हम दोनों रियलिटी शो में थे, तो उसके दौरान कुछ भी फेक नहीं था. कोई भी पब्लिसिटी के लिए अपनी छवि को खराब नहीं करेगा. हमें अपने रिश्ते पर काफी यकीन है और हम इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे."
वहीं एजाज ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा, एजाज तुम पागल हो, घर के अंदर प्यार में मत पड़ो. मैं अपना जीवन कभी भी प्लान के मुताबिक नहीं चलाता. पवित्रा बेहद ही अच्छी इंसान हैं. वह बहुत केयरिंग है. पवित्रा मेरी अन्नपूर्णा हैं. जब वह मेरा सिर अपनी गोद में रखती है, तो वह मुझे मेरे घर की याद दिलाती हैं. सबसे बड़ी बात जब वह मुझे छूती है तो मैं काफी शांत महसूस करता हूं."खबरों की मानें तो एजाज खान दोबारा बिग बॉस 14 में नजर आएंगे.