scorecardresearch
 

पवित्रा संग रिश्ते को प्रतीक सहजपाल ने बताया था 'Toxic', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

पवित्रा ने कहा कि उन्होंने एपिसोड नहीं देखा है, लेकिन जब टीवी पर आएगा तो वो देखेंगी. पवित्रा ने कहा, "मेरा भाई शो का बहुत बड़ा फैन है. वो ये शो जरूर देखता है. मुझे खुशी है कि मैं पिछले सीजन में इस शो का हिस्सा थी."

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया और प्रतीक सहजपाल
पवित्रा पुनिया और प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रहे हैं
  • प्रतीक शुरुआत से ही लाइमलाइट में हैं
  • वे पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं

बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है और शो किसी न किसी वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में कई सेलेब्स शामिल हुए हैं. इनमें से शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल पहले दिन से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. प्रतीक बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं. शो में एंट्री करने के बाद प्रतीक ने पवित्रा संग अपने रिश्ते को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए थे. अब पवित्रा ने इसपर जवाब दिया है. 

Advertisement

प्रतीक ने पवित्रा पर किया था ये कमेंट

प्रतीक ने कहा था, "मैं पवित्रा संग रिश्ते में था, लेकिन वो खत्म हो गया क्योंकि हम दोनों ही काफी एग्रेसिव थे और फिर बाद में हमारा रिश्ता टॉक्सिक हो गया था." प्रतीक के इस कमेंट पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है."

पवित्रा ने दिया ऐसा जवाब

ETimes से बात करते हुए पवित्रा ने कहा, "मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं. जो लोग मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं, मैं उनके बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं."

पवित्रा ने आगे कहा कि उन्होंने एपिसोड नहीं देखा है, लेकिन जब टीवी पर आएगा तो वो देखेंगी. पवित्रा ने कहा, "मेरा भाई शो का बहुत बड़ा फैन है. वो ये शो जरूर देखता है. मुझे खुशी है कि मैं पिछले सीजन में इस शो का हिस्सा थी."

Advertisement

BB OTT: पहले दिन ही 'फ्लॉप शो' के चलते मांगनी पड़ी माफी, सलमान खान के शो को दे पाएगा टक्कर? 

बिग बॉस में आते ही प्रतीक के रिलेशन का हुआ खुलासा, बताया क्यों पवित्रा से हुआ ब्रेकअप 

एजाज खान संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में पवित्रा
पवित्रा पुनिया बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को डेट कर रही हैं. दोनों को शो में एक दूसरे से प्यार हुआ था और शो के बाद दोनों का रिश्ता पहले से भी ज्यादा गहरा हो गया है. सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांटिक फोटोज और वीडियो छाए रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement