बिग बॉस 14 में लड़कियों के झगड़े पहले दिन से चर्चा में बने हुए हैं. बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी और इम्यून हो गए. अपकमिंग एपिसोड में लड़कियों को इम्यून होने का एक और मौका मिलेगा.
बिग बॉस में इम्यूनिटी को लेकर कैटफाइट
इस दौरान लड़कियों के बीच जमकर कैटफाइट होगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लड़कियों इम्यून होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रिझा रही हैं. उनके साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं. सिद्धार्थ का ध्यान खींचने के लिए निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, सारा गुरपाल हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. इस टास्क के बाद लड़कियों में आपस में जंग छिड़ जाती है. खुद को सुरक्षित करने के लिए सभी एक-दूसरे से लड़ती झगड़ती हैं. पवित्रा- निक्की और जैस्मिन के बीच कैटफाइट होती है.
पवित्रा और निक्की में जबरदस्त झगड़ा होता है. निक्की पवित्रा की ग्लासेस तोड़ती हैं. इसके बाद पवित्रा जैस्मिन की ग्लास तोड़ती हैं. जैस्मिन निक्की को धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर तुम मेरे पास आई तो मैंने तुम्हें किक मार दूंगी.
मालूम हो, निक्की और जैस्मिन के बीच पहले भी बहसबाजी हो चुकी है. दूसरी तरफ, अभिनव की भी इम्यूनिटी खतरे में है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में बिग बॉस अभिनव के सामने एक शर्त रखेंगे. जिसके अनुसार अभिनव को अपनी इम्यूनिटी या रुबीना में से किसी एक को चुनना होगा. अभिनव अपनी इम्यूनिटी गंवाकर रुबीना को रिजेक्टेड से सेलेक्टेड कंटेस्टेंट बना सकते हैं. देखना होगा अभिनव क्या फैसला करते हैं.