बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी जर्नी की शुरुआत शो स्प्लिट्सविला सीजन 3 से की थी, जिसके बाद उन्हें न्यूड सीन करने का ऑफर मिला था. इसी के साथ पवित्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि वह ऐसा कोई प्रोजेक्ट करना नहीं चाहती थीं, जिसमें उन्हें बोल्ड सीन करने की जरुरत पड़े.
न्यूड सीन का मिला था ऑफर
एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए पवित्रा ने कहा, "रियलिटी शो के बाद मुझे न्यूड सीन करने का ऑफर मिला था. बहुत सी वेबसाइट और फिल्में हैं जो बोल्ड कंटेंट पर काम करती है. अगर मैं दूसरे शब्दों में कहूं तो इसे 'सॉफ्ट पोर्न' कहा जाएगा, लेकिन हम ऐसे परिवार में पले-बड़े हैं, जिसमें अभी तक हम अपने पेरेंट्स के साथ किसिंग या लव मेकिंग सीन नहीं देख सकते. ऐसे सीन को देख हमें खुद को बहुत अजीब लगता है, जिसके बाद हम वहां से उठकर चले जाते हैं".
परिवार वालों की थी कंजरवेटिव सोच
पवित्रा ने आगे बताया कि कंजरवेटिव सोच होने की वजह से उनके परिवारों वालों को उनका टीवी अपीयरेंस स्वीकार करने में वक्त लगा. उन्होंने कहा, "मैंने ये महसूस किया कि मेरा परिवार मुझे टीवी पर देखने के लिए तैयार नहीं था और अगर वे मुझे बोल्ड सीन करते हुए देखते तो उन्हें बेहद दुख पहुंचता. बोल्ड कंटेंट करना एक ऐसी चीज है जिसे मैं अपने करियर में कभी भी करने में सहज महसूस नहीं करूंगी. मुझे ऐसे सीन करने में बहुत ही हिम्मत जुटानी होगी और मुझे पता है कि ये कभी भी संभव नहीं हो सकता. न्यूड सीन करने वाले लोगों को मैं सलाम करती हूं"
वर्कफ्रंट की बात करें तो पवित्रा ने काफी हिट शोज में काम किया है, जैसे ये है मोहब्बतें, ससुराल सिमर का और नागिन 3 इस लिस्ट में शामिल हैं. पवित्रा को बिग बॉस 13 में भी कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था, हालांकि वे शो जीत तो न सकी लेकिन उन्हें शो के दौरान अपने को-कंटेस्टेंट एजाज खान से प्यार हो गया. बता दें कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.