scorecardresearch
 

एजाज खान की फैमिली संग पवित्रा पुनिया ने बिताया क्वालिटी टाइम, शेयर की फोटोज

दोनों एक दूसरे से सीधे मुंह बात नहीं करते थे. मगर वक्त के साथ-साथ दोनों की ये नफरत, प्यार में कैसे बदल गई पता ही नहीं चला. एजाज तो पवित्रा पुनिया को काफी समय तक इग्नोर करते रहे मगर दूसरी तरफ पवित्रा पुनिया उन्हें हर वक्त मनाती रहतीं.

Advertisement
X
पवित्रा पुनिया, एजाज खान
पवित्रा पुनिया, एजाज खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजाज की फैमिली संग नजर आईं पवित्रा
  • बर्थडे पार्टी में हुई थीं शामिल
  • जल्द शादी कर सकते हैं एजाज और पवित्रा

बिग बॉस 14 में कई सारे कंटेस्टेंट्स अपने झगड़े की वजह से सुर्खियों में रहे. मगर इस सीजन में भी कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं जिनका अफेयर भी चर्चा में रहा. इसी में एक नाम था पवित्रा पुनिया और एजाज खान का. शुरूआत में तो दोनों के रिश्ते में काफी खटास देखने को मिली. दोनों एक दूसरे से सीधे मुंह बात नहीं करते थे. मगर वक्त के साथ-साथ दोनों की ये नफरत, प्यार में कैसे बदल गई पता ही नहीं चला. एजाज तो पवित्रा पुनिया को काफी समय तक इग्नोर करते रहे मगर दूसरी तरफ पवित्रा पुनिया उन्हें हर वक्त मनाती रहतीं. 

Advertisement

दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग अभी भी सुर्खियों में बनी रहती है. बिग बॉस के घर में पनपा प्यार अभी तक बरकरार है. अब तो पवित्रा पुनिया की बॉन्डिंग सिर्फ एजाज से नहीं बल्कि उनके घरवालों संग भी काफी अच्छी हो गई है. हाल ही में पवित्रा पुनिया, एजाज खान के घर पर नजर आईं. वे एजाज के नेफ्यू की बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज की फैमिली संग पवित्रा

इस दौरान की फोटोज भी एजाज ने शेयर की जिसमें वे एजाज की फैमिली संग नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों से साफ जाह‍िर है कि पवित्रा की बॉन्डिंग एजाज की फैमिली संग बढ़ती जा रही है. यहां तक कि एजाज तो पवित्रा को अपनी फैमिली का हिस्सा भी मानते हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- fam. Zuhayr की बर्थडे पार्टी.

Advertisement

करीना कपूर ने करिश्मा को बताया दूसरी मां, खूबसूरत पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश

कब कर रहे शादी-

एजाज खान, पवित्रा संग अपनी रिलेशनशिप के बारे में अक्सर बात करते रहते हैं. दोनों शादी करने की भी तैयारी में हैं. एक्टर ने कहा कि हमने अपनी फिंगर क्रॉस्ड रखी हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो हम इस साल शादी कर लेंगे. मगर उन्होंने ये भी कहा कि शादी से पहले दोनों परि‍वार भी आपस में मुलाकात करेंगे और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानेंगे.

 

Advertisement
Advertisement