एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस सीजन 14 के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की है और जब से वे एजाज खान संग रिलेशन में आई हैं, उनका ये ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस बढ़ती लोकप्रियता के साथ ट्रोल होने का सिलसिला भी ज्यादा हो गया है. शायद ही ऐसा कोई दिन जाए जब पवित्रा को उनके रिलेशन की वजह से ट्रोल ना किया जाए. अब इस पर पवित्रा की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
पवित्रा का फूटा गुस्सा
पवित्रा पुनिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में एक्ट्रेस काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं. वे कह रही हैं कि उन्हें किसी की गाली खाने का शौक नहीं है. वे कहती हैं- नहीं मतलब क्या लाइफ में किसी के भी क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा है, कौन सी तकलीफ से गुजर रहा है, लोगों को क्या परेशानी हो सकती है. कुछ फर्क नहीं पड़ता यार. आओ सीधा गालियां देना शुरू कर दो. मतलब कुछ भी. हम ट्विटर पर तुम्हारी गालियां सुनने को बैठे हैं क्या. पवित्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है.
ट्रोल करने वालों को दो टूक
अब इस वीडियो पर एक्ट्रेस को ट्रोल करने वाले तो क्या ही जवाब देंगे, लेकिन पवित्रा के तमाम फैन्स जरूर खुश नजर आ रहे हैं. वे इस वीडियो को लगातार शेयर भी कर रहे हैं और इसे टॉप पर ट्रेंड करवाने की कवायद कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज भी सभी को पसंद आ गया है. उनकी यहीं बेबाकी देख एजाज ने भी उन्हें पसंद किया था और बिग बॉस के घर में दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. शुरुआती समय में जरूर एजाज ने प्यार की बात से इनकार किया, लेकिन बाद रिश्तों के समीकरण बदले और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे.
अब सोशल मीडिया पर कई ऐसे रोमांटिक पोस्ट देखने को मिल जाते हैं जहां पर दोनों पवित्रा और एजाज की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों ही हर फोटो का वायरल होना तो लाजमी रहता ही है, इसके अलावा उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग भी साफ महसूस की जा सकती है.