एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का लीड रोल निभाया था. इस रोल ने सुशांत के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया. पॉपुलैरिटी दिलाई. सुशांत ने शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. अंकिता लोखंडे, सुशांत के अपोजिट रोल में थीं. अब शो का दूसरा सीजन आ रहा है. पवित्र रिश्ता 2.0 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा. शो में अंकिता लोखंडे और कुछ पुरानी कास्ट भी नजर आएगी. वहीं अब सुशांत के मानव के रोल को शहीर शेख निभा रहे हैं. शो से एक्टर्स के फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके हैं. शहीर ने शेख ने बताया कि सुशांत की जगह ये रोल निभाने पर उन्हें कैसा लग रहा.
स्पॉटबॉय से बातचीत में शहीर ने कहा- मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि क्या आप श्योर हैं कि ये कैरेक्टर करना चाहते हो? क्योंकि ये सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाया गया पॉपुलर शो का लेजेंड्री कैरेक्टर है. लोग आप से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखेंगे. मैं वैसे भी इस बात को लेकर श्योर नहीं था कि मुझे ये शो करना चाहिए या नहीं. और ऐसी सारी बातें सुनने के बाद, मैं और भी ज्यादा नर्वस महसूस करने लगा. वास्तव में मुझे सबसे पहले ये विचार आया कि लोग मुझे स्वीकार ही नहीं करेंगे.
FAKE अकाउंट से परेशान तारक मेहता की 'बबीता जी', फैंस को किया आगाह
राज संग शादी के 23 साल, तस्वीरें शेयर कर भावुक हुईं मंदिरा बेदी
शहीर को ये रोल करने के लिए किसने मनाया?
शहीर ने कहा- इससे पहले जब महाभारत के लिए मुझे अर्जुन का कैरेक्टर ऑफर किया गया था, तब भी ऐसी ही सिचुएशन थी. उस वक्त भी मुझे लगा था कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होगीं, जैसा कि मुझे भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक की भूमिका निभानी थी. उस वक्त भी मैंने खुद से कहा था कि मैं बिना कोशिश किए हार नहीं मान सकता. जब मानव का रोल मेरे पास आया, मुझे वैसा ही फील हुआ. उस शो से मैंने सीखा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं. तो तभी मैंने इस शो के लिए हां कहा.