पवित्र रिश्ता टेलीविजन शो के फैंस का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. फैंस लंबे समय से पवित्र रिश्ता 2 का इंतजार कर रहे थे और अब इसके टीजर ने उनकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. शो जल्द ही जी5 पर रिलीज होने जा रहा है. टीजर में अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख की जोड़ी, एक बार फिर अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत की केमिस्ट्री को याद दिलाती है.
टीजर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
टीजर की शुरुआत 2009 के सीजन की तरह की गई है. बारिश में भीगती अर्चना (अंकिता लोखंडे) को देख मानव (शाहीर शेख) अपनी छतरी किसी और के हाथों अंकिता को भिजवाते हैं. यह देख अर्चना मुस्कुरा उठती है. बाद में दोनों का रिश्ता घरवाले तय करते हैं और उनकी शादी होती है. फिलहाल टीजर में कहानी को शॉर्ट एंड सिंपल तरीके से दिखाया गया है, पर इस बीच क्या मोड़ आते हैं और दोनों की कितनी पहचान हो पाती है, यह सब शो के ऑन एयर होने पर पता चलेगा. शो के यह टीजर, इसके पुराने सीजन की कॉपी लग रहे हैं.
Indian Idol 12 के फिनाले एपिसोड को जबरदस्त TRP, टीम ने रखी सक्सेस पार्टी
पुराने सीजन की कॉपी है पवित्र रिश्ता 2
मालूम हो कि अंकिता और सुशांत का ओरिजिनल पवित्र रिश्ता बेहद हिट शो रहा था. शो ने जी टीवी पर 1400 एपिसोड्स पूरे किए थे. सुशांत की मौत के बाद जब पवित्र रिश्ता 2 का ऐलान किया गया, तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे थे. शो के फर्स्ट लुक के बाद अब टीजर को काफी सराहा जा रहा है. सुशांत की जगह मानव के किरदार में शाहीर भी तारीफ बटोर रहे हैं. हालांकि शाहीर दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.
लद्दाख में वेकेशन पर जैस्मिन भसीन-अली गोनी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Shaheer as Maharashtrian groom..😍✨#ShaheerSheikh #ShaheerInPR2#ShaheerAsManav #PavitraRishta pic.twitter.com/DTn4OGUnqt
— 𝐛𝐞𝐲𝐨𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐢𝐬𝐭 ❥ (@sm_chirpsx) August 28, 2021
Shaheer Sheikh. He is one man who impresses me with every role he plays. Manav will surely be loved and appreciated like all his other roles. Eagerly looking forward for the release now!😭♥️#ShaheerSheikh #ShaheerInPr2 #PavitraRishta
— ApEkShA (@ashq_na_ho) August 28, 2021
The Innocence In His Eyes 😍
— DevAkshi Is Sukoon ♥ (@SD_5577_) August 28, 2021
Who Will Not Fall For Him❤
Loved The Teaser.
All The Best @Shaheer_S #ManavDeshmukh #PavitraRishta #PavitraRishta2 #ShaheerSheikh #ShaheerInPR2 pic.twitter.com/DPQtRWUX7B
Bride 😭❤️ #AnkitaLokhande #PavitraRishta pic.twitter.com/IMqijCrPgQ
— Ankita Lokhande Stan.✨ (@hereforankita) August 28, 2021
Yes excited 💗#ShaheerSheikh #ShaheerInPR2 #PavitraRishta
— ❥︎Ishita_𝐒𝐡𝐚𝐡𝐞𝐞𝐫𝐒𝐡𝐞𝐢𝐤𝐡🇧🇩 (@_super_shah_) August 28, 2021
-because he said he can do both. @Shaheer_S we have all the faith and we know you wont disappoint us this time too. All the very best to you!🥺♥️#ShaheerSheikh #ShaheerAsDev #ShaheerAsManav #PavitraRishta
— ❀ (@shahhashvi) August 28, 2021
pc: owner pic.twitter.com/akWgikp2S8
रिलीज होने से पहले मानव के किरदार में छाए शाहीर
पवित्र रिश्ता 2 का टीजर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेन्डिंग रहा. एक यूजर ने शाहीर की तारीफ में लिखा 'शाहीर शेख. वो इंसान जो अपने हर किरदार में इंप्रेस करता है. उनके द्वारा निभाया गया मानव का रोल भी पसंद किया जाएगा.' दूसरे ने लिखा 'उनकी आंखों की मासूमियत, किसे उनसे प्यार नहीं होगा.' बाकी यूजर्स ने भी शाहीर को मानव के लुक में सराहा है.