scorecardresearch
 

'मोहब्बत के शहर' में हमसफर बनेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, इस दिन लेंगे सात फेरे

संग्राम सिंह लेडी लव पायल रोहतगी संग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी बर्थडे के खास दिन 21 जुलाई को शादी करना चाहते थे. हालांकि, कुछ वजहों से ये मुमकिन नहीं हो पाया. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो संग्राम और पायल ने 9 जुलाई को आगरा में शादी करने का फैसला किया है.  

Advertisement
X
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संग्राम सिंह-पायल रोहतगी करने वाले हैं शादी
  • आगरा में सात फेरे लेंगे पायल-संग्राम

Payal Rohatgi and Sangram Singh Wedding: टीवी के मोस्ट फेमस कपल संग्राम सिंह और पायल रोहतगी जल्द ही अपने रिश्ते को नया नाम देने वाले हैं. 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पायल और संग्राम अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. संग्राम सिंह किस दिन पायल रोहतगी संग सात फेरे लेकर उन्हें अपनी दुल्हनिया बनाएंगे, अब इस बात का भी खुलासा हो गया है.

Advertisement

इस दिन शादी रचाएंगे पायल-संग्राम

संग्राम सिंह लेडी लव पायल रोहतगी संग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी बर्थडे के खास दिन 21 जुलाई को शादी करना चाहते थे. हालांकि, कुछ वजहों से ये मुमकिन नहीं हो पाया. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो संग्राम और पायल ने 9 जुलाई को आगरा में शादी करने का फैसला किया है.  

संग्राम सिंह ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा-  हम लोग राजस्थान या फिर पायल के होमटाउन, अहमदाबाद में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे. हालांकि, हमने वेडिंग वेन्यू के लिए आगरा को फाइनल किया है. यहां आना हमारी फैमिली के लिए आसान होगा. 

स्ट्रैपलेस बॉडीसूट, रिप्ड जीन्स में Janhvi Kapoor का कूल लुक देख फैन्स बोले- Jhakass, वीडियो 

पायल संग कैसे हुई थी संग्राम की मुलाकात?

पायल रोहतगी संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए संग्राम सिंह ने कहा- मैं कुश्ती से लौट रहा था और पायल आगरा में अपने शूट से वापस आ रही थी. पायल की कार हाईवे पर खराब हो गई थी. हमने अपनी कार रोककर पायल को लिफ्ट दी. 

Advertisement

संग्राम सिंह ने कहा-  मुझे याद है कि लड़ाई की वजह से उस समय मेरे ऊपर मिट्टी लगी हुई थी. मुझे देखकर पायल ने कहा था- गाड़ी तो बड़ी साफ है और मैंने हंसते हुए कहा था- आज तो और दिनों से भी ज्यादा साफ है. 

 

Father's Day: पापा Sara Ali Khan संग Sara Ali Khan ने एन्जॉय की लंच आउटिंग, टोंड बॉडी पर फिदा हुए फैंस

संग्राम सिंह ने आगे कहा- हमने एक दूसरे के फोन नंबर्स लिए थे, लेकिन कभी एक दूसरे को कॉल नहीं किया. हमने साल 2012 में आए रियलिटी शो Survivor India के अंत में बात करनी शुरू की थी और अब हम हसबैंड और वाइफ बनने जा रहे हैं. 

इंटीमेट होगी कपल की वेडिंग

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए संग्राम ने ये भी कहा कि वो लोग आगरा में एक मंदिर में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों की वेडिंग इंटीमेट होगी. शादी के बाद दोनों मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. 
 

....तो तैयार हैं ना आप पायल और संग्राम की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए?

 

Advertisement
Advertisement