scorecardresearch
 

मां ना बन पाने का Payal Rohatgi को दुख, रोते हुए कंगना से बोलीं- कमाने में इतना बिजी हो गई कि...

लॉक अप में पायल ने अपने दर्द को बयां करते हुए खुलासा किया कि वो मां नहीं बन सकती हैं. पायल के ये सीक्रेट रिवील करने पर शो की क्वीन कंगना ने उनकी तारीफ की और हिम्मत बढ़ाई.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में रोईं पायल
  • शेयर किया दर्द भरा किस्सा

पायल रोहतगी लॉक अप की सबसे चर्चित और स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी में से एक हैं. शो की शुरुआत से ही पायल अपने बिहेवियर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शो में पायल ने अपना एक ऐसा सीक्रेट रिवील किया, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया था. लॉक अप में अपना सीक्रेट रिवील करके कई महिलाओं को हिम्मत देने के लिए कंगना ने पायल की तारीफ भी की. 

Advertisement

लॉक अप में पायल ने बयां किया अपना दर्द

पायल ने इमोशनल होते हुए कहा- मैं अहमदाबाद से लाइफ में कुछ करने के लिए आई थी. मैं बहुत यंग एज से ही अपनी फैमिली के लिए कमा रही हूं. डॉक्टर्स आपके चेहरे के लिए कई एडवाइस देते हैं, जो आपको खूबसूरत दिखाते हैं, लेकिन कभी किसी ने मुझे मेरे एग्ज को फ्रिज करने की सलाह नहीं दी.  

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Chhavi Mittal ने किया खुद को पैंपर, हॉस्पिटल के सैलून में कराया हेयर वॉश 

पायल ने आगे कहा- उस समय मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि मैं इतना लेट हो जाउंगी कि मैं मां ही नहीं बन पाउंगी. मुझे लगता है कि हर औरत को इंडीपेंडेंट और स्टेबल होने के बाद अपने एग्ज को फ्रिज कर लेना चाहिए. जब तक हम कंफर्ट स्टेज तक आते हैं तो हमारा शरीर हमें सपोर्ट नहीं करता है. औरत होने के नाते हमें ज्यादा केयरफुल रहना चाहिए. कम से कम डोनर की मदद से हम मां बन सकते हैं. 

Advertisement

पायल का हुआ ब्रेकडाउन...

पायल ने रोते हुए कहा कि वो संग्राम सिंह से कहती हैं कि वो किसी और लड़की से शादी कर लें, जो उन्हें बच्चे दे सके. इसपर कंगना ने कहा कि वर्किंग वुमन कई अवसरों को खो देती हैं और उन्हें फैसले लेने होते हैं. कंगना ने बताया कि उनकी बहन रंगोली की शादी तक वो उनके सबसे ज्यादा करीब थीं, लेकिन जैसे ही वो मां बनीं तो उनके बीच वो क्लोजनेस नहीं रही और अब वो कभी-कभी बात करती हैं.

Happy Birthday Anushka Sharma: ब्लैक को-ऑर्ड सेट में अनुष्का शर्मा का दिलकश अंदाज, यूजर्स ने की तारीफों की बौछार 

बता दें कि लॉक अप में पायल ने अपने दर्द को बयां करते हुए खुलासा किया था कि वो मां नहीं बन सकती हैं. कंगना के शो में मां ना बनने का दर्द पायल की आंखों से आंसू बनकर छलका था. लेकिन अच्छी बात ये है कि संग्राम सिंह हर हालत में पायल का साथ देना चाहते हैं. दोनों लॉक अप शो खत्म होने के बाद शादी करेंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement