scorecardresearch
 

Shocking! Payal Rohatgi को नहीं मालूम भारत के राष्ट्रपति का नाम, ट्विटर वर्ड लिमिट से भी अनजान

अपने बेबाक बयानों की वजह से कंट्रोवर्सी में रहने वालीं पायल रोहतगी जनरल नॉलेज के मामले में कच्ची साबित हुई हैं. पायल को भारत के मौजूदा राष्ट्रपति का नाम नहीं पता है. कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में पायल की जनरल नॉलेज का सच सामने आया है. जिसे जानकर यकीनन आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रियलिटी शो लॉकअप की कंटेस्टेंट हैं पायल
  • विवादों के लिए मशहूर हैं पायल रोहतगी

हमेशा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली पायल रोहतगी के बारे में हम ऐसी खबर लाए हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पायल रोहतगी को भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम तक नहीं पता है. जी हां, इसका खुलासा हुआ रियलिटी शो लॉकअप में.

Advertisement

लॉकअप में खेला गया जनरल नॉलेज का गेम

लॉकअप के एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स गेम खेल रहे थे. टीम ब्लू और टीम ऑरेंज बनाई गई. टास्क में कंटेस्टेंट्स  की स्ट्रेंथ और जनरल नॉलेज को टेस्ट किया जाना था. पायल रोहतगी और पूनम पांडे ने जनरल नॉलेज का गेम खेला, उनके टीममेट्स सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगाट को वेट लिफ्ट करना था, हर गलत जवाब पर सिद्धार्थ और बबीता के कंधों पर वेट बढ़ना था. ब्लू टीम से निशा-सारा ने जनरल नॉलेज सलेक्ट किया और शिवम-तहसीन ने वेट उठाना चूज किया.

हॉलीवुड में बजेगा Alia Bhatt का डंका, Gal Gadot की फिल्म Heart of Stone से करेंगी डेब्यू
 

पायल रोहतगी ने दिए गलत जवाब

क्विज राउंड में दोनों टीमों से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया. सारा खान, निशा रावल, पूनम पांडे, पायल रोहतगी किसी को भी इसका जवाब नहीं पता था. सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग पायल रोहतगी का था. क्योंकि वो हर राजनीतिक मुद्दों पर बोलती हैं. वो इस सवाल पर ब्लैंक हो गई थीं. इतना ही नहीं पायल से जब ट्विटर वर्ड काउंड को लेकर सवाल किया गया, उसे बताने से भी वो चूंक गईं. पायल ने जवाब में वर्ड लिमिट 140 बताया. जबकि सही जवाब 280 है.

Advertisement

रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, पूल में दिखा सेंशुअस लुक
 

ट्विटर पर अपने बयानों से छाई रहने वाली पायल रोहतगी का गलत जवाब देना, हजम नहीं होता. कंट्रोवर्सी की वजह से पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक महीने में दो बार सस्पेंड हो चुका है. अब पायल रोहतगी के जनरल नॉलेज के इन आसान से सवालों का जवाब ना देने पर आप क्या कहेंगे? वैसे क्या आप जानते हैं भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement
Advertisement