scorecardresearch
 

Payal Rohatgi-Sangram Singh Wedding: 850 साल पुराने मंदिर में पहुंचे पायल-संग्राम, शादी से पहले लिया आशीर्वाद

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 12 साल से रिश्ते में हैं, लेकिन पायल ने उनसे शादी करने का नहीं सोचा था. कंगना के शो पर अपना सीक्रेट बताते हुए पायल ने कहा था कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं. इसलिये वो संग्राम से शादी नहीं करना चाहती थीं. पर संग्राम हार मानने वालों में से कहां हैं. आज वो दिन भी आ चुका है जब दोनों शादी के बंधन में बंधने को रेडी हैं.

Advertisement
X
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अपने 12 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. बस कुछ पल का इंतजार और फिर 9 जुलाई को पायल और संग्राम शादी के बंधन में बंध जायेंगें. कपल ने शादी के लिये प्यार के शहर आगरा को चुना है. पायल संग्राम के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज भी शेयर की जाने लगी हैं. 

Advertisement

शादी के लिये आगरा ही क्यों
गुजरात-हरियाणा छोड़ कर पायल और संग्राम शादी के लिये आगरा पहुंचे हैं. जिंदगी का नया सफर शुरू करने से पहले कपल ने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करके भगवान शिव का आर्शीवाद लिया. कहा जाता है कि महादेव और पार्वती का ये मंदिर 850 साल पुराना और मान्यता प्राप्त भी है. तस्वीरों में पायल और संग्राम को महादेव की पूजा करते हुए भी देखा जा सकता है. 

शिव मंदिर में पूजा करते पायल-संग्राम

Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen को क्यों छोड़ रही हैं Charu Asopa? बोलीं- जज्बात में आकर...

शिव मंदिर में पूजा करते पायल-संग्राम

मंदिर में पूजा करते हुए पायल और संग्राम के चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है, जो खुशियों की गवाही दे रहा है. खुश होना बनता भी है. इतने सालों तक हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ खड़े रहने छोटी बात नहीं है. पर संग्राम और पायल ने ये कर दिखाया. पायल और संग्राम की इसी खुशी में शामिल होने के लिये मंदिर में तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में किसी पायल-संग्राम को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. पायल और संग्राम की वेडिंग आगरा के जेपी होटल से होने वाली हैं, हल्दी और मेहंदी का फंक्शन पूरा चंद करीबियों के बीच पूरा चुका है. 

Advertisement
संग्राम-पायल

Koffee With Karan 7: आलिया को इब्राहिम अली खान ने दिया सबसे क्यूट मैसेज, सुनकर हंस पड़े रणवीर सिंह-करण जौहर

पायल-संग्राम

लॉक अप में किया था प्रपोज 
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 12 साल से रिश्ते में हैं, लेकिन पायल ने उनसे शादी करने का नहीं सोचा था. कंगना के शो पर अपना सीक्रेट बताते हुए पायल ने कहा था कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं. इसलिये वो संग्राम से शादी नहीं करना चाहती थीं. पायल ने तो संग्राम से दूसरी लड़की से शादी तक करने के लिये कह दिया था. पर संग्राम पायल के सिवा किसी को और अपनी पार्टनर बनाने के लिये राजी नहीं हुए. लॉक अप के दौरान संग्राम ने पायल से वादा किया था कि उनके शो से बाहर आते ही वो शादी करेंगे और देखिये संग्राम अपना वादा पूरा भी कर रहे हैं. 

अब इंतजार है, तो कपल की वेडिंग पिक का. आप भी पायल संग्राम को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिये एक्साइटेड हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement