scorecardresearch
 

Payal Rohatgi-Sangram Singh Wedding: 12 साल के रिश्ते को नया नाम देंगे पायल-संग्राम, इस दिन होगी शादी

कंगना रनौत के शो पर पायल रोहतगी ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट शेयर किया था. पायल का कहना है कि वो कभी मां नहीं सकती हैं. इसी वजह से उन्होंने संग्राम को किसी और से शादी करने की सलाह भी दी थी. पर संग्राम सिंह का कहना है कि वो पायल के अलावा किसी से शादी नहीं कर सकते.

Advertisement
X
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
पायल रोहतगी, संग्राम सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संग्राम की होंगी पायल
  • आर्य समाज के रीति-रिवाज से होगी शादी

टेलीविजन की दुनिया की एक और हिट जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है. अब ज्यादा सस्पेंस ना बनाते हुए बता ही देते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हां, तो बात ये है कि लॉक अप की धाकड़ लेडी पायल रोहगती (Payal Rohatgi) जल्द ही संग्राम सिंह (Sangram Singh) की दुल्हन बनने वाली है. कपल ने वेडिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है. चलिये जानते हैं कि किस दिन जिंदगी के अगले पड़ाव पर कदम रखने वाले हैं. 

Advertisement

एक-दूजे के होंगे संग्राम-पायल
संग्राम और पायल पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों पहली बार रिएलिटी शो Survivor India के सेट पर मिले थे. रियलिटी शो से दोनों की बातचीत शुरू हुई और अब रिश्ता किस मुकाम पर पहुंच चुका है. वो जगजाहिर है. एक इंटरव्यू के दौरान संग्राम सिंह ने ये कंफर्म कर दिया है कि वो और पायल शादी करने जा रहे हैं.

Suhana Khan Birthday: 22 साल की हुईं शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना, मां गौरी ने किया विश

21 जुलाई 2022 को पायल और संग्राम जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाने वाले हैं. 21 जुलाई इसलिये, क्योंकि इसी दिन संग्राम सिंह का बर्थडे होता है. हांलाकि, संग्राम ने ये साफ कर दिया कि शादी की तारीख में बदलाव हो सकते हैं. शादी पर बात करते हुए संग्राम सिंह ने बताया कि दोनों बेहद साधारण तरीके से शादी करने वाले हैं. पायल और संग्राम की वेडिंग मंदिर में आर्य समाज के रीति-रिवाजों से होगी. हांलाकि, ये अभी तय नहीं है कि शादी गुजरात से होगी या हरियाणा से. संग्राम ने ये भी बताया है कि शादी से पहले के सारे प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे हल्दी और मेहंदी भी होगी. यानी कपल शादी पूरे रीति-रिवाज से करेगा. 

Advertisement

Urfi Javed ने उड़ाया अपने डांस का मजाक, राखी के सिजलिंग मूव्स देखकर बोलीं- मैं तड़पती हुई मछली लग रही

मां नहीं बन सकती हैं पायल 
कंगना रनौत के शो पर पायल रोहतगी ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट शेयर किया था. पायल का कहना है कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं. इसी वजह से उन्होंने संग्राम को किसी और से शादी करने की सलाह भी दी थी. पर संग्राम सिंह का कहना है कि वो पायल के अलावा किसी से शादी नहीं कर सकते और देखिये संग्राम अपना वादा भी पूरा करने जा रहे हैं. 

आप इनकी वेडिंग को लेकर एक्साइटेड हैं ना?


 

Advertisement
Advertisement