लॉक अप में धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के बीच आर-पार की टक्कर देखने को मिल रही है. शो की शुरुआत से ही पायल रोहतगी कंगना रनौत को बेबाकी से जवाब दे रही हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में पायल एक बार फिर से कंगना रनौत और शो के मेकर्स पर आरोप लगाती हुई नजर आईं.
कंगना रनौत पर भड़कीं पायल रोहतगी
शो के एक एपिसोड के दौरान पायल कैमरा के सामने लॉक अप की क्वीन कंगना रनौत और मेकर्स पर भड़कती हुई देखी गईं. पायल ने कैमरे में देखकर कहा- कंगना आप मुझे चुप नहीं कर सकती हैं. KV (करणवीर बोहरा) ने एकता कपूर के साथ नागिन शो किया है ना? ठीक है अब मुझे समझ आ गया है.
Bigg Boss के बाद Kangana Ranaut के कैदी बनेंगे Jay Bhanushali, क्या लॉक अप में मचा पायेंगे धमाल?
पायल ने आगे कहा- मैं क्या करूं? मैं ट्राई करूं. हर किसी को कंफर्टेबल फील कराने के लिए मैंने अपने कंफर्ट के बाहर जाकर ट्राई किया है. मैं अपनी टीम के लिए अपना मेंटल बैलेंस बर्बाद नहीं कर सकती हूं. कोई भी आएगा, घंटी मारेगा और बजाएगा तो मैं ये पसंद नहीं करूंगी.
पायल रोहतगी यहीं नहीं रूकीं. उन्होंने कैमरे में देखकर आगे कहा- मैं यहां आपसे लड़ाई करने नहीं आई हूं कंगना, लेकिन मैं खुद को डिफेंड करूंगी.
Hunarbaaz: करण जौहर का गाना सुन सदमे में Parineeti, Nora हुईं इंप्रेस, Bharti Singh का हुआ ये हाल
कंगना और पायल के बीच जारी है तू-तू-मैं-मैं
कंगना और पायल के बीच वीकेंड एपिसोड में हर बार ही काफी तू-तू-मैं-मैं देखने को मिलती है. पायल का एटीट्यूड कंगना को एक आंख नहीं भा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पायल भी कंगना को दो टूक जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं. कंगना और पायल के बीच की ये बहस-बाजी आगे क्या मोड़ लेती है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.