scorecardresearch
 

Kangana Ranaut के 'लॉक अप' में होगी Payal Rohatgi की एंट्री? अपने बेबाक अंदाज से मचाएंगी धमाल

कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में शामिल होने को लेकर कई सेलेब्स के नाम चर्चा में बने हुए हैं. अब इस लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है, जो अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर ही कंट्रोवर्सी में घिरी रहती हैं.

Advertisement
X
 कंगना रनौत और पायल रोहतगी
कंगना रनौत और पायल रोहतगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 फरवरी से शुरू होगा कंगना का शो लॉक अप
  • पायल रोहतगी हो सकती हैं कंगना के शो में शामिल

बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अब अपने जेल में सेलेब्स को कैद करने की तैयारी कर चुकी हैं. कंगना रनौत इंडिया का पहला ऐसा रियलिटी शो लेकर आ रही हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स बनकर आए 16 सेलेब्स जेल के अंदर रहेंगे. जेल की मुश्किल परिस्थिति‍यों में कंगना सेलेब्स की जिंदगियों को और भी ज्यादा मुश्किल बनाती हुई दिखेंगी. 

Advertisement

पायल रोहतगी की होगी कंगना के शो में एंट्री!

कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में शामिल होने को लेकर कई सेलेब्स के नाम चर्चा में बने हुए हैं. अब इस लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है, जो अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर ही कंट्रोवर्सी में घिरी रहती हैं. ये एक्ट्रेस हैं पायल रोहतगी. पायल सोशल मीडिया अपने बयानों को लेकर चर्चा में जरूर रहती हैं, लेकिन स्क्रीन पर वो काफी समय से नजर नहीं आईं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो पायल कंगना के लॉक अप शो से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. 

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोलीं Zaira Wasim- ये मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वाइस नहीं, जिम्मेदारी है 


Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल 

Advertisement

कंगना की तरह बेबाक हैं पायल
पायल रोहतगी अपने बिंदास और बेबाक एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पायल एकता कपूर और कंगना रतौन के लॉक अप शो से स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. पायल ने बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री से खुद को बाहर कर लिया था. लेकिन शो में शामिल होकर पायल एक बार फिर से शानदार वापसी करके फैंस के दिलों को जीत सकती हैं. 

कब और कहां देख सकते हैं कंगना का लॉक अप?
'लॉक अप' को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 27 फऱवरी से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. कंगना रनौत की जेल में बंद 16 फेमस सेलिब्रिटी प्रतियोगी होंगे. वे सबसे बेसिक एमेनिटीज के लिए कंपीट करेंगे. प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जो पहली बार उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का हिस्सा बन सकते हैं.  

 

 

Advertisement
Advertisement