scorecardresearch
 

Lock Upp: Sara Khan के सिगरेट पीने पर Payal Rohtagi ने मारा ताना, खाने को लेकर भी हुई बहस

जब सारा खान, पायल के पास इस बात को क्लियर करने के लिए आती हैं तो पायल का कहना होता है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. पायल ने कहा कि मैंने यह बोला कि यहां हर कोई सिगरेट पीता है और सारा भी पीती हैं.

Advertisement
X
सारा खान, पायल रोहतगी
सारा खान, पायल रोहतगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लॉक अप' होस्ट कर रहीं कंगना
  • सारा-पायल के बीच छिड़ी जंग
  • खाने और सिगरेट पर हुई लड़ाई

कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' सुर्खियों में आया हुआ है. हर रोज यहां नए रिश्ते और नई दुश्मनी होती नजर आती है. आने वाले एपिसोड में सारा खान और पायल रोहतगी खाने और सिगरेट के ऊपर लड़ते नजर आएंगे. दरअसल, खाने में गरम मसाला तेज होने के कारण कंटेस्टेंट्स के पेट में एसिडिटी की समस्या हो जाती है, जिसपर सारा सवाल खड़े करती हैं. पायल रोहतगी से वह खाने में एक्स्ट्रा मसाले न डालने के लिए कहती हैं. कंटेस्टेंट शिवम, पायल से खाने को तैयार करने की विधि के बारे में पूछते हैं, जिसपर एक्ट्रेस जवाब में कहती हैं कि शायद उनसे थोड़े मसाले तेज गिर गए होंगे, लेकिन सिगरेट पीने से भी लोगों के पेट में एसिडिटी की समस्या होती है. यह बात उन्हें समझनी होगी. 

Advertisement

शिवम ने लगाई पायल-सारा के बीच आग
शिवम, इधर सारा खान के पास जाकर आग में घी डालने का काम करते हैं. वह कहते हैं कि पायल रोहतगी सारा खान के बारे में कह रही हैं कि सारा दिनभर सिगरेट फूंकती रहती है. जब सारा खान, पायल के पास इस बात को क्लियर करने के लिए आती हैं तो पायल का कहना होता है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. पायल ने कहा कि मैंने यह बोला कि यहां हर कोई सिगरेट पीता है और सारा भी पीती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

तहसीन पूनावाला इसपर पायल से कहते हैं कि इस टॉपिक पर बात मत करो, सारा खान के घरवाले इस शो को देख रहे होंगे. इसपर पायल कहती हैं कि उसके परिवार को भी पता चलना चाहिए कि सारा सिगरेट पीती है. सारा खान, पायल की इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि मेरे परिवार को वे चीजें पता होंगी जो मैं उन्हें बताना चाहूंगी और वह इस बारे में सबकुछ जानते हैं. तुम मेरी मां मत बनो और मुझे बताओ मत. पायल इसपर कहती हैं कि मैं तुम्हारी मां हूं भी नहीं, तुम्हारी मां मैं क्यों ही बनूंगी?

Advertisement

कौन हैं लॉक अप की ग्लैमरस 'कैदी' Anjali Arora? जो फैन फॉलोइंग में Kangana Ranaut को भी देती हैं मात

सारा, पायल से कहती हैं कि वह इस बारे में उनसे बात न करें. पायल इसपर जवाब देती हैं कि मैं पैसिव स्मोकिंग के बारे में पिछले कुछ दिनों से बात कर भी रही हूं. आप सति-सावित्री बनी फिरती हो. बोलो न हम भी स्मोक करते हैं. स्मोक करना है तो ओपन में करो, इसे छिपाने की क्या जरूरत है. कम से कम पूनम पांडे इस चीज को नहीं छिपाती है. आप भी उनकी जैसी बनो और स्मोक करती हो तो खुलकर करो और इस चीज को अपनाओ भी. सारा खान इसपर पायल को 'नौटंकी' बुलाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement