टीवी सीरियल 'महाभारत' में द्रौपदी के चीर हरण के लिए भूमिका करीब दो हफ्ते से बनाई जा रही हैं. 2 हफ्ते से प्रोमो में भी सिर्फ यही दिखाया जा रहा है लेकिन दर्शकों को अभी तक वो एपिसोड देखने को नहीं मिला है. उम्मीद की जा रही है कि आज इस बहुप्रतीक्षित एपिसोड का प्रसारण होगा.
सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा बनाए गए इस टीवी सीरियल में दो हफ्ते से कौरवों और पांडवों के बीच द्यूत चला. उसके बाद द्रौपदी को भरी सभा में सबके सामने लाया गया. द्रौपदी का चीर हरण एक ऐसी घटना थी जिसने कौरवों और पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध की नींव रखी थी. सीरियल डायरेक्टर भी इस घटना को भुनाने में जुटे हुए हैं. दो हफ्ते से लगातार इसकी भूमिका बनाकर उन्होंने दर्शकों के मन में इस घटना को लेकर जिज्ञासा और बढ़ा दी है.
दो हफ्तों तक द्यूत खेला गया, युधिष्ठर ने अपने भाइयों समेत द्रौपदी को भी दांव पर लगा दिया और कौरवों से हार भी गए. इसके बाद दुशासन द्रौपदी को उनके बालों से पकड़ भरी सभा में भी ला चुका है. इतना ही नहीं गदाधारी भीम सौगंध खा चुके हैं कि जिन भुजाओं ने उनकी पत्नी के केशों को निर्ममता से खींचा है वो उन भुजाओं को उखाड़ देंगे.
पिछले एपिसोड में प्रतिज्ञाएं ली गईं और साथ ही कुछ उत्तेजक संवाद सुने गए. अभी तक पांडवों के क्रोध उनकी विवशता के साथ कौरवों की क्रूरता और बेशर्मी को बहुत अच्छे से पर्दे पर दिखाया जा चुका है. 'द्रौपदी के चीर हरण' एपिसोड का इंतजार लोगों में इस कदर बढ़ चुका है कि अब तो शर्त लगने लगी है कि आज इस एपिसोड को दिखा दिया जाएगा.
फिलहाल उम्मीद तो यही है कि इस एपिसोड का प्रसारण आज हो जाएगा. देखना ये होगा कि जिस प्रभावशाली अंदाज में इस एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया है और इसके लिए दर्शकों को इतना इंतजार कराया गया है वो एपिसोड लोगों को कितना पसंद आता है.